वार्ड 8 में आपकी नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम कें तहत सुनीं समस्याएं, मांगे सुझावशिवपुरी/पोहरी। नगर परिषद पोहरी द्वारा लोकनिर्माण विभाग मप्र शासन के राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा के निर्देशानुसार पोहरी नगर परिषद द्वारा आपकी नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार को युवा भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा वार्डवासियों के बीच अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल धाकड़, उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णलता संजीव शर्मा, सीएमओ तेजसिंह यादव सहित पार्षदों के साथ वार्ड क्रमांक 8 में पहुंचे। इस दौरान वार्ड की पार्षद श्रीमती उर्मिला टिल्लू देशमुख भी मौजूद रहीं।
जीतू राठखेड़ा ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सेवक सुरेश राठखेड़ा जी सदैव संकल्पित रहते हैं कि वह अपने क्षेत्रवासियों को ऐसी क्या सौगात प्रदान की जाए जिससे वह कुलशलतापूर्वक अपने जीवन का निर्वहन कर सकें। इसी संकल्प पूर्ति के साथ मैं आज आपके बीच अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओ और सभी पार्षदों के साथ मिलकर वार्ड में सभी चलकर आपसे पूछने आए हैं कि आप अपने आसपास और घर के नजदीक क्या नया परिर्वतन चाहते हों। आपकी राय और सुझावों पर नगर परिषद की कोर कमेटी सभी बिंदुओं पर विचार करके महत्वपूर्ण निर्णय पोहरी की जनता के हित में लिए जाएंगे। इसी तरह के प्रयास पोहरी नगर परिषद द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड में घर-घर जाकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और समझा। जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जा सकता था उनका तत्काल निराकरण किया गया, वहीं लंबी समस्याएं जैसे नाली निर्माण, सीसी सड़क आदि की मांग को परिषद के समक्ष रखकर निराकरण करने की बात कही गई। राज्यमंत्री राठखेड़ा के निर्देश के बाद नगर परिषद पोहरी द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल से नगरवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अब नगर परिषद बनने के बाद उन्हेें मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
No comments:
Post a Comment