Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 27, 2022

नगर की प्रथम नागरिक की बयानबाजी निंदनीय : सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास


मूलभूत सुविधाओं प्रदान करने में अक्षम साबित हो रही नगर पालिका, बतौर प्रतिनिधि के रूप में की जाएगी निगरानी

शिपुरी-क्या कोई जनप्रतिनिधि वह भी नगर का प्रथम नागरिक जिसे महिला के रूप में गायत्री शर्मा को नपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है उनके अशोभनीय, मर्यादित भाषा की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, भाजपा पार्टी मूलत: कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उसी पार्टी के कार्यकर्ता पर नपाध्यक्ष अपनी उत्तेजनापूर्ण अनर्गल वार्तालाप के साथ पार्टी जिलाध्यक्ष के सम्मुख बयानबाजी कर रही है और समस्त मौजूदा भाजपा कार्यकर्ता तालियां बजाकर उनका अभिवादन कर रहे है, यह कैसी राजनीति और कैसे जनप्रतिनिधि है जिन्हें मूलभूत आवश्यकताऐं जनमानस को प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई 

लेकिन वह इससे इतर अन्य बातों को लेकर गहमागहमी के माहौल का निर्माण कर रही है पार्टी को नपाध्यक्ष की इस कार्यप्रणाली पर गौर कर जबाब मांगना चाहिए, हम तो सांसद प्रतिनिधि के रूप में नपा की बैठक में शामिल हुए है और यदि हालातों की बात करें तो नगर पालिका शिवपुरी जनता को मूलभूत सुविधाऐं देने में अक्षम साबित हो रही है वह केवल हो-हल्लाबाजी और अनैतिक दबाब से अपने हितों को साधने का कार्य कर रहीं हो जो कि न्यायोचित नहीं है 

इस मामले में बतौर सांसद प्रतिनिधि के रूप में नगर पालिका में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही भी की जाएगी। उक्त बात कही नगर पालिका शिवपुरी में नियुक्त सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने जिन्होंने सोशल मीडिया पर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के सम्मुख खड़े होकर अनर्गल वार्तालाप को लेकर नाराजगी प्रकट की और इस बात को पार्टी फोरम पर रखने की बात कही। 

बताना होगा कि सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास का आचरण सभी को पता है कि मिलनसार, उदार, धार्मिक और सभी वर्गो जाने-पहचाने जाते है जिसमें उनके समर्थक भी है और चुनाव में देखने को मिला कि वह सभी को साथ लेकर चले जो कि उनकी कावलियत भी है उन्में सभी विषयों का ज्ञान है, उसका उपयोग शहर के विकास में होगा ऐसा सभी का मानना है। भाजपा पार्टी के प्रति भी समर्पण और सेवाभाव से व्यास परिवार के समर्थन से सभी देश और प्रदेश के नेता परिचित हैं वह केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के समर्थक है।

थप्पड़ मारने की बात कहकर नपाध्यक्ष ने बताई गुण्डयाई वाली छवि
सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास बताते है कि वर्तमान परिवेश में नगर पालिका शिवपुरी अध्यक्ष को बने अभी दिन ही कितने हुए है लेकिन बाबजूद इसके नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा की छवि जो सोशल मीडिया पर भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास के नपा में नियुक्ति को लेकर थप्पड़ मारने की बात कह रही है उससे उनकी छवि एक गुण्डयाई जनप्रतिनिधि के रूप में उभरकर सामने आ रही है। 

बता दें कि पूर्व में भी तत्काल कलेक्टर रहे शैलेष पाठक पर भी बलात्कार जैसे आरोपों के रूप में वर्तमान नपाध्यक्ष चर्चित चेहरे के रूप में है जब नगर पालिका में नपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ तब आमजनमानस भी उन्हें नहीं पहचान पा रहा था लेकिन जैसे ही छवि पूर्व समय की सामने आई और तत्कालीन कलेक्टर शैलेष पाठक वाला मामला सामने आया तब तो कहीं जनता इन्हें पहचान सकी। इन हालातों में वर्तमान परिवेश में भी नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने नपा में सांसद प्रतिनिधि के रूप में रामजी व्यास की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए जबकि वह सांसद के द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि है वहीं दूसरी ओर स्वयं कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा भी भानु दुबे को विधायक प्रतिनिधि के रूप में नपा में प्रतिनिधि नियुक्त है तब इन हालातों में आखिरकार सांसद प्रतिनिधि बने रामजी व्यास से ही नपाध्यक्ष को घृणा और वैमनस्यता क्यों?

 इतना भी ठीक था लेकिन सरेआम सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के सामने ही सांसद प्रतिनिधि को थप्पड़ मारने तक की बात कही और उसका समर्थन भी वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया जिससे नपाध्यक्ष को बढ़ावा देने जैसा प्रतीत हुआ। इन हालातों में बाजार की चर्चाओं पर गौर करें तो पता चलता है कि नपाध्यक्ष के इस बयान के बाद अब उनकी छवि एक गुण्डयाई वाली बनती हुई नजर आ रही है।

No comments:

Post a Comment