---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 4, 2022

आंगनबाड़ी केन्द्र गौशाला पर पोषण प्रदर्शनी लगाकर पोषण माह की जानकारी दी


शिवपुरी-
जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र गौशाला पर शनिवार को महिला बाल बिकास, शक्तिशाली महिला संगठन एवं ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से पोषण जन-जागरूकता हेतु पोषण प्रदर्शनी सह जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।

कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता आईसीडीएस सुपरवाइजर निवेदिता मिश्रा ने गर्भवती महिलाएं, स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुलाकर पौषण आहार थाली का प्रदर्शन कर उन्हें पौष्टिक आहर के बारे में समझाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को नियमित रूप में पौष्टिक आहार का सेवन करने खासकर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान संतुलित भोजन करने हेतु एवं टेक होम राशन के सही से उपयोग सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया। इस दौरान शक्तीशाली महिला संगठन की श्रध्दा जादोन ने बच्चो से लेकर किशोर किशोरी बालिकाओं एवं नव दंपती महिलाओ में एनीमिया की रोकथाम के लिए परंपरागत पौष्टिक आहार एव तिरंगा थाली पर जोर दिया। प्रोग्राम में शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम, आगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री कुशवाह, सहायिका सीमा, सुपोषण सखी नर्मदा शाक्य, कमलेश जाटव के साथ समुदाय की महिलाओ एवं किशोर किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment