क्रिकेट, हॉकी की प्रतिभाओं जूडो और एथलेटिक्स खिलाडिय़ों ने किया अंचल का नाम रोशनशिवपुरी- निश्चित ही विकास की मूल अवधारणों को साकार करने वाली अंचल की कैबीनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया की अनुपम सौगात जिला मुख्यालय पर जाधव सागर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर है जहां से शिवपुरी के होनहार खिलाडिय़ों ने जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के निर्देशन में विभिन्न खेलों के कोचों जिसमें मप्र राज्य क्रिकेट महिला अकादमी के कोच अरूण सिंह सर, हॉकी से श्रीमती गीता लखेरा, आकाश चतुर्वेदी, जूडो से कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी, एथलेटिक्स कोच पवन शर्मा सहित अन्य खेलों में मलखंब, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों के खिलाडिय़ों ने मप्र ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है
इस खेल परिसर को संजोने-संवारने का कार्य भले ही खेल विभाग कर रहा है लेकिन शहर का व्यापारी, प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक भी स्टेडियम को देखने और अभ्यास सहित वॉक व ओपन जिम के लिए दूर-दूर आते है। खिलाडिय़ों का यह उत्साहवर्धन और खेलों के लिए अनुपम सौगात पर आभार जताया कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे ङ्क्षसधिया के पूर्व खेल प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां ने जिन्होंने खेल परिसर जैसे साफ-स्वच्छ और हरित वातावरण की सौगात पर खेल मंत्री का आभार माना और शिवपुरी के होनहार खिलाडिय़ों को अपनी ओर से बधाईयां दी।
बताना होगा कि खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे का अभी इस खेल परिसर में एक वर्ष पूर्ण हुआ है और यहां खेल मंत्री के निर्देशन में महिला क्रिकेट अकादमी की स्थापना भी शिवपुरी में ही की जा रही है साथ ही अन्य खेलों के प्रोत्साहन स्वरूप खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर संभाग, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी चयनित हो रहे है जिससे खेलों में शिवपुरी नाम और अधिक ऊंचाईयों पर हो रहा है।
No comments:
Post a Comment