Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 20, 2022

रक्त मित्र सम्मेलन में जबलपुर में सम्मानित हुए शिवपुरी के अमित गोयल



शिवपुरी।
जिले में रक्तदान करने के लिए आमजन को प्रेरित करने वाली समिति जय माई मानव सेवा समिति को जबलपुर में हुए मध्य प्रदेश रक्तमित्र मिलन समारोह में सम्मानित किया हैं।

बताया जा रहा हैं कि 18 सितंबर को 2022 को जबलपुर में मध्य प्रदेश रक्तमित्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें थैलेसीमिया जन जागरण समिति, दिशा वेलफेयर समिति,अनुश्री वेलफेयर सोसायटी द्वारा जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी को शील्ड एवं प्रशस्ति.पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जय माई सेवा समिति के अमित गोयल को प्रदान किया गया। अमित गोयल ने इस सम्मान को शिवपुरी जिले के सभी रक्तदाताओं को समर्पित किया हैं जो हमेशा दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने को तैयार रहते है एंव अमित ने कहा कि इसमें मेरी समिति की पूरी टीम बधाई के पात्र है कि वह जरूरत के समय सक्रिय हो जाती है और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करती हैं।

No comments:

Post a Comment