---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 14, 2022

हिंदी दिव्य दर्शित, पूजित है परम, हिंदी भावना : अजय अविराम


 #हिंदी

दिव्य दर्शित,

पूजित है परम,

हिंदी भावना।


है समाहित,

समृद्धि हो सभी की,

हिंदी कामना।


रस सहित,

अलंकार शोभित,

हिंदी आमना,


है सुगठित,

लय यति गति से,

हिंदी साधना।


विज्ञान क्रम,

पूर्णता तर्क सिद्ध,

हिंदी जानना।


पूर्ण शोधित,

अनादि सनातन,

हिंदी मानना।


है असंभव,

सागर समाहित,

हिंदी नापना।


संयमित वो,

संप्रेषित सरल,

हिंदी थापना।


वात्सल्यमयी,

वरदान साबित,

हिंदी जापना।


सौभाग्यशाली,

पुण्य कर्म कारित,

हिंदी छापना।


गण मात्राएँ,

मर्यादा व्याकरण,

हिंदी स्थापना।


स्वयं पूजित,

परिभाषा हमारी,

हिंदी परमात्मा।


है मान हिंदी,

अभिमान हमारा, 

हिंदी है आत्मा।

अजय अविराम

📞8109967037

No comments:

Post a Comment