Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 13, 2022

समाज मुखियाओं का सम्मान चिर-स्मृतियों में संजोया दीवान परिवार ने स्व.गोविन्द दीवान को : महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास


24 छावनियों के महाते, दीवान, चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी सम्मान समारोह हुआ संपन्न

शिवपुरी-तर्पण के दिनों में होने वाले श्राद्ध और त्रैवार्षिक पटा जैसे कार्यक्रमों में यदि परिवार के मुखिया के नाम से जनसेवा और समाजसेवा व समाज के प्रतिनिधियों मुखियाओं का सम्मान कर उनकी स्मृतियों को संजोए तो इससे बड़ी श्रद्धांजलि और क्या होगी, नि:संदेह दीवान परिवार ठकुरपुरा के द्वारा स्व.गोविन्द दीवान की चिर स्मृतियों को आज ग्वाल समाज की सभी छावनियों के मुखियाओं महाते, दीवान और चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों को सम्मानित कर संजोया गया है यह समाज के लिए प्रेरण देने का अनुकरणीय कार्य है ऐसी स्मृतियां सदैव जीवन भर सम्मानित जन और समाजजनों के मन-मस्तिष्क में स्मृत हुआ करती है। स्व.गोविन्द दीवान स्मृति में आयोजित त्रिवार्षिक पटा एवं सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से यह अनुकरणीय आर्शीवचन दिए राष्ट्रीय संत महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज ने जो स्थानीय ठकुरपुरा में आयोजित दीवान(कछवाए)परिवार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्व.गोविन्द दीवान को अपने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे थे। इस दोरान कार्यक्रम में मंशापूर्ण मंदिर पुजारी महंत पं.अरूण शर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा दीदी, वार्ड क्रं.01 से पार्षद पं.अमरदीप शर्मा, भाजपा महामंत्री रीतेश जैन आदि सहित समाज के गणमान्य नागरिकों में ग्वाल समाज ठकुरपुरा छावनी के मुखिया बृजलाल दीवान, नत्था पडऱया महाते, एवं सरवन लाल चौधरी मौजूद रहे जिनकी अध्यक्षता में दीवान परिवार का यह सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ। यहां दीवान परिवार के वरिष्ठजन लालू दीवान, रोशन लाल दीवान सहित स्व. गोविन्द दीवान के पुत्रगण भूपेन्द्र सिंह दीवान, विष्णु दीवान, महेन्द्र दीवान, गिरधर दीवान एवं प्रवीण दीवान आदि मौजूद रहे जिनके द्वारा ग्वाल समाज की 24 से अधिक छावनियों के महाते, दीवान एवं चौधरी का सम्मान करते हुए साफा पहनाकर, माल्यार्पण करते हुए श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। यहां विभिन्न छावनियों में झांसी हंसारी से जल्लू वानिये महाते, छोटेलाल वानिये दीवान, जख्खू रियार चौधरी सहित समाजसेवी रमेश रियार चौधरी, रामस्वरूप थम्मार कन्हैया गायन, कालका प्रसाद सतोगिया, मानिकचन्द्र मसानिया, मातादीन गुजेले, जिया वानिये राष्ट्रीय तैराक खिलाड़ी,फुल्लु रायठौर, काशीराम वानिये, बृजलाल रियार, रामदास रियार, तालपुरा से समाजसेवी शेर सिंह रियार, मानसिंह रियार, गुना कैंट से रामसेवक मोरिया, गुना कर्नेलगंज से देवी सिंह पडऱया महाते, लल्ला कछवाए दीवान, कोमल पहलवान, गुना घोसीपुरा से बल्लू कछवाए दीवान, समाजसेवी गोपीलाल सतोगिया, बब्बू ड्रायवर योग शिक्षक, प्रेम रियार, बृजा कोकन्दे, रवि सतोगिया, बजरंगगढ़ से गोकुल कछवाए दीवान, तोताराम हिन्नवार शिक्षक, नारायण रराह पहलवान, प्रेमनारायण हिन्नवार पंचायत सचिव, लक्ष्मण चौधरी व कमरलाल चंदेल, ललितपुर से लक्ष्मीनारायण पडऱया महाते, वंशी गुजेले दीवान, रामसिंह वानिये पहलवान, नारायण कूमियां, गंगाराम कूमियां, भगत सिह चंदेल फौजपुरा, शंकरलाल कूमियां एवं पार्षद संजय सुरा, सागर से रामप्रसाद पडऱया महाते सकल सागर, दुलारे उस्ताद पहलवान, श्यामबाबू पचौरी, प्रेमबाबू मोरिया, महेश पडऱया, लखन मोरिया, पुरूषोत्तम पहलवान, सुरेश कछवाए, प्रेम हिन्नवार, प्रशांत रराह, अमित रियार, पवन रायठौर सागरश्री पहलवान एवं धर्मवीर फुलसुंगा सागरश्री पहलवान, बीना से लक्ष्मण महाते, नारायण सिंह कछवाए दीवान, कड़ौरी वानिये पहलवान, भूपत हिन्नवार, रतिराम रराह, हर लाल, मुन्ना सफा, आरोन से हरिया रियार, अशोकनगर से रामकिशन पउऱया महाते, ईसागढ़-बीनागंज से हीरा महाते, रामदयाल अहीर, राकेश पार्षद एवं सुदर लाल मोरिया शिक्षक, सारंगपुर से भूरा रियार, नत्थू रियार, शंकर रियार, गिरधारी मसानिया दीवान, आगर से कैलाश सागर, नलखेड़ा आगर से मिंटूलाल सागर, नरवर से चन्द्रभान हिन्नवार,करैरा बल्ला हिन्नवार, नारायण सफा, बदरवास से प्रीतम भगतजी, घोसीपुरा शिवपुरी से हुकुमचंद महाते, नारायण गुजेले दीवान, मंगल सिंह, गोपाल हिन्नवार शिक्षक, लुधावली से बाबूलाल पडऱया महाते, ताराचंद दीवान, बृजेश रियार चोधरी, किशन लाल मोहनियां, रामप्रसाद मोहनियां, गंगारा मोहनियां पहलवान, खुमान सिंह चदेल समाजसेवी, राजू मोहनियां पत्रकार, पार्षद राजा कछवाए, राम सरकार रियार समाजसेवी व रेत व्यावसाई, ठकुरपुरा से नत्थाराम पडऱया, सरवनलाल चौधरी, बृजलाल दीवान, रामसिंह भगतजी, नारायण भगतजी, धनीराम कछवाए दीवान, भरोसा पाल समाजसेवी, रमेश रायठौर, शंकर पडऱया, तारा रायठौर, ओमप्रकाश अहीर, चरणदास गुजेले एवं ग्वालियर से लाल सिंह पाल, केशव सिंह बघेल, राजू सागर कन्हैया गायन, बल्लू सागर एवं किशोरी लाल बघेल आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजू ग्वाल पत्रकार ने जबकि अंत में आभार प्रदर्शन दीवान परिवार की ओर से भूपेन्द्र सिंह दीवान के द्वारा व्यक्त किया गया। 

No comments:

Post a Comment