Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 22, 2022

लम्पी रोग की रोकथाम को लेकर ग्रामीणाों को किया जागरूक


शिवपुरी-
इन दिनों जानवरों में फैलने वाले लम्बी रोग की रोकथाम और जागरूकता को लेकर कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के छात्रों के द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम रातौर पहुंचकर कृषि महाविद्यालय के छात्रों हर्ष जैन, पुष्पेन्द्र सोनी, गिर्राज सोलंकी एवं अंकित पटेल के द्वारा किसानों को पशुओं में फैलने वाले लम्पी वायरस डिसीज के बारे में जागरूक किया जा रहा है एवं इससे संबंधित बचाव, रोकथाम के प्रति जानकारी अवगत कराने हेतु ग्राम-ग्राम पेम्पलेट भी बांटे जा रहे है ताकि बाड़ों में रहने वाले पश्ुाओं की समीक्षा-स्वच्छता आदि का ख्याल रखा जा सके और इस लम्पी रोग से पशु ग्रसित ना हो। ग्राम रातौर सहित आसपास के दर्जनों ग्रामों में यह जागरूकता अभियान कृषि महाविद्यालय ग्वालियर से आए एक दल के द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत रातौर की सरपंच रामप्यारी धाकड़ की उपस्थिति में यह अभियान चलाया गया और पशुओं के मालिकों को जागृत करते हुए पेम्पलेट प्रदाय किए गए।

No comments:

Post a Comment