Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 1, 2022

शालेय संभागीय स्तरीय लंगोरी प्रतियोगिता में गुना को हराकर शिवपुरी ने बालिका वर्ग का जीता फाइनल


शिवपुरी
-ग्वालियर में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय लगोरी प्रतियोगिता में शिवपुरी ने गुना को हराकर फाइनल जीता। बालिका वर्ग के कोच अजय बाथम ने बताया कि पहले मैच में शिवपुरी ने दतिया को 27-13 से सेमीफाइनल मैच में मुरैना को 28-15 से हराया उसके बाद फाइनल मैच में गुना को कशमकश मैच में 28-23 से हराया। 

टीम के जनरल मैनेजर अशोक शाक्य, टीम की मैनेजर श्रीमती मृदुला सक्सेना और बालिका वर्ग की सभी खिलाडयि़ों को जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, डॉ.के के खरे जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शिवपुरी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम, प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजमेर सिंह यादव, विवेक वर्धन शर्मा, फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवाना, यादवेन्द्र चौधरी, बसंत शर्मा, संजीव पांडे, निखिल श्रीवास्तव, इंद्रजीत सिंह पाल, अशोक गुप्ता, मनोज गुप्ता, आकाश चतुर्वेदी, मुकुल श्रीवास आदि ने बधाई दी है।  

No comments:

Post a Comment