शिवपुरी-चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार को शिवपुरी भ्रमण पर आए और यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर वर्मा को निर्देश भी दिए। मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण कराएं जिससे यह और भी सुंदर बनेगा। इसके लिए 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विशेष अभियान चलाया जा सकता है और इस वृक्षारोपण अभियान से आमजन को भी जोड़ा जाये।
इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए एक ऐसा एरिया तैयार करें जिसमें बच्चों के अनुकूल माहौल हो और स्कूल की खेल की गतिविधियां रखी जाए।उन्होंने कहा कि किसी गंभीर मरीज को सीपीआर सेवा दी जाती है। इसमें दिल से करें दिल की देखभाल का कांसेप्ट होना चाहिए। उसके बारे में पब्लिक को भी जानकारी रहे। उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की। पूरे कैंपस में अलग-अलग विभागों में भ्रमण किया। सभी कक्षों में साईनेज लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लड बैंक की व्यवस्था देखीं। मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्टाफ से परिचय प्राप्त किया। अलग-अलग विभाग के प्रमुख से समस्याओं के बारे में पूछा। मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट से भी बात की।
No comments:
Post a Comment