गणपति बप्पा के नारों से गूंजा नगर
शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान आयोजित अचल झांकिया नगर के विभिन्न स्थानों पर लगाई जा रही है। जिसे देखने स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। झांकियों का यह सिलसिला 7 सितम्बर तक रहेगा।
गत दिवस शहर में विभिन्न झाँकी मण्डलों द्वारा लगाई जा रही है । जिन्हें समिति के अचल झाँकी संयोजक बृज दुबे, मुकेश आचार्य, मनीष जैन , राजीव शर्मा , सचिन सेन व विकास जैन द्वारा प्रतिदिन रात्रि में निरीक्षण किया जाता है। कल शहर में ल वाली बलारी माता उत्सव समिति करौदी द्वारा लंका दहन की झांकी जनता के दर्शनार्थ लगाई। वहीं जय मां काली उत्सव समिति शक्ति पुरम द्वारा मां काली द्वारा राक्षस वध की झांकी, विजय पुरम झांकी समिति ने ताड़का वध तथा बाबा उत्सव समिति जल मंदिर का राजा ने माखन चोर की झांकी और पिन्नू महाराज समिति न्यू दर्पण कॉलोनी में शंकर जी की बारात की झांकी जनता के दर्शनार्थ लगाई । समिति ने सभी अचल झांकी निर्माताओं से आग्रह किया है कि वह अपनी झांकियां समय से लगाने का प्रयास करें ताकि जनता उन्होंने निहार सके।
No comments:
Post a Comment