म.प्र.राज्य महिला क्रिकेट अकादमी की छह खिलाडिय़ों का बीसीसीआई टूर्नामेन्ट में हुआ चयनशिवपुरी-खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के अथक प्रयासों से प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु भारत में प्रथम शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी का संचालन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी जिले में किया जा रहा है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने अपने एक वर्ष पूर्ण कार्यकाल में महिला क्रिकेट अकादमी को राज्य स्तरीय अकादमी में प्रवेश दिलाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि शिवपुरी में म.प्र. राज्य महिला क्रिकेट अकादमी माह जून 2022 से मुख्य प्रशिक्षक अरुण सिंह के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई है। महिला क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रही अन्डर 19 वर्ग की दो खिलाड़ी कु.संस्कृति गुप्ता एवं कु. अनामिका रघुवंशी का चयन म.प्र. अंडर 19 बीसीसीआई बी-20 टूर्नामेंट हेतु हुआ है। जिसका आयोजन 01 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2022 अहमदाबाद (गुजरात) में होना है। इस प्रतियोगिता का केंम्प 21 सितम्बर से इन्दौर में प्रारंभ हुआ है।
17 में से 2 खिलाड़ी शिवपुरी के भी वूमेन टी-20 में लेंगें भाग
जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि सीनियर वूमेन टी-20 प्रेक्टिस मेचे जो 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक बड़ौदा में किया जा रहा है। जिसमें 17 खिलाडिय़ों में से 02 खिलाड़ी म.प्र. राज्य महिला क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी कु. अनुष्का शर्मा एवं कु. रीना यादव चयनित हुई है। केंम्प 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक मंदसौर में आयोजित किया जा रहा है। ये खिला?ी ब?ौदा के विरूद्ध अपना प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रकार उत्तराखंण्ड राज्य की चयनित सीनियर वूमेन्स टीम में 15 खिलाडिय़ों में से 02 खिलाड़ी जिनका नाम कु. ज्योति गिरी एवं कु. कंचन परिहार है, वर्तमान में मप्र. राज्य क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। अकादमी की इन खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment