Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 18, 2022

समझौता समाधान व न्याय आपके द्वार अंतर्गत पीएलव्ही जायेंगे गाँव-गाँव


शिवपुरी-
शीघ्र और त्वरित न्याय की संकल्पना को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी ग्राम-ग्राम जाकर व पी?ित पक्षकार से संपर्क कर राजीनामा योग्य मामलों का त्वरित समाधान करायेगा।

उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर के निर्देशानुसार समझौता समाधान न्याय आपके द्वारा अभियान अंतर्गत उठाये जाने वाले कदम के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता ने जिला मुख्यालय के समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ मीटिंग की। तहसील विधिक सेवा समिति करैरा, पिछोर, पोहरी, कोलारस, खनियाधाना पर नियुक्त समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स से व्ही.सी. के माध्यम से समझौता समाधान योजना अंतर्गत पैरालीगल वालेंटियर्स की भूमिका के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया। 

इस अवसर पर जिला मुख्यालय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, जिला न्यायाधीश एवं तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर से अध्यक्ष श्री आरएम भगवती, तहसील विधिक सेवा समिति करैरा से अध्यक्ष डी.एल.सोनिया, तहसील विधिक सेवा समिति पोहरी से अध्यक्ष श्रीमती रेखा तिवारी, तहसील विधिक सेवा समिति कोलारस से अध्यक्ष अनुराग सिंह कुशवाह, तहसील विधिक सेवा समिति खनियाधाना से अध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढार एवं पैरालीगल वालेंटियर्स अमन बेडिया, अमित दांगी, कु.स्वाती राठौर, मिथुन विनाय, कपिल धाकड, धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, गोपाल राठौर, मोहसिन कुरैसी, ललित शर्मा, नंदनी तोमर, नीरू रावत, अभिषेक माझी, कृष्णकांत नामदेव, नंदकिशोर सेन, तहसील विधिक सेवा समिति पोहरी से प्रहलाद धाकड, तहसील विधिक सेवा समिति खनियाधाना से रोहित पाठक, तहसील विधिक सेवा समिति करैरा से अनिल राय, नवल लोधी, सिमरन गुप्ता, नम्रता गुप्ता, तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर से पैरालीगल वालेंटियर्स अखिलेश राजपूत, उमाशंकर लोधी, देवेन्द्र लोधी, राजकुमार तिवारी, तहसील विधिक सेवा समिति कोलारस से पीएलव्ही प्रवीण कुमार जाटव, रामसिंह धाकड़ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment