सकल जैसवाल जैन समाज के द्वारा क्षेत्रीय अधिवेशन के साथ आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव, प्रतिभाऐं हुई सम्मानितशिवपुरी- आज देखा जा रहा है कि बच्चों में शिक्षा के क्षेत्र में जो आधुनिकता आई है उसमें वह अपने संस्कारों को भूल रहे है हमे आवश्यकता है कि जिस प्रकार से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे है तो वहीं धर्म की शिक्षा प्रदान कराने में भी जैसवाल जैन समाज अपना योगदान दें, देव, शास्त्र और गुरू जैसे अभिन्न ज्ञानवर्धक स्त्रोतों का बच्चों में भी समावेश किया जाए, कम से कम घर में बच्चों के लिए आधा घंटे का समय निकालते हुए उन्हें शिक्षा और संस्कारों की नींव मजबूत करने आध्यात्मक की शिक्षा भी प्रदान करें, जब हम परिवार और समाज को एकजुट कर लेंगें तब निश्चित ही राष्ट्र भी एकजुट होगा, इसलिए संगठित और सशक्त भी रहें।
जैसवाल जैन समाज को सशक्त और संगठित होने के साथ-साथ समाज के बच्चों में धर्म की शिक्षा का यह आह्वान किया अतिथि सुनील जैन(मोना जनरेटर) अध्यक्ष अखिल भारतीय जैसवाल जैन धर्मशाला श्रीमहावीर जी राजस्थान ने जो स्थानीय परिणय वाटिका में जैसवाल जैन समाज द्वारा आयोजित क्षेत्रीय अधिवेशन एवं क्षमावाणी महोत्सव कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
सर्वानुमति से रामदयाल जैन मावा वाले बने सकल जैसवाल जैन समाज शिवपुरी के अध्यक्ष
श्री दिगम्बर सकल जैसवाल जैन समाज के द्वारा आयोजित क्षेत्रीय अधिवेशन में निवृत्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र जैन (राजमाया) के द्वारा अपने कार्यकाल को पूर्ण करने के पश्चात नवीन समाज दायित्व की जिम्मेदारी के रूप में प्रस्ताव रामदयाल जैन (मावावाले)का रखा गया जिस पर सभी ने तालियों के अभिवादन से रामदया जैन को सकल जैसवाल जैन समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान रामदयाल जैन ने अपने अध्यक्षीय पदभार को ग्रहण करते हुए समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया साथ ही समाज के हरेक सुख-दु:ख में शामिल होकर समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देेन की बात भी कही। इस अवसर पर माल्यार्पण करते हुए उनका अभिवादन व बधाईयां सकल जैसवाल जैन समाज के द्वारा दी गई।
सकल जैन समाज की महिला इकाई से श्रीमती मीरा जैन को चुना गया अध्यक्ष
श्रीदिगम्बर जैसवाल जैन समाज के द्वारा पुरूष इकाई के नवीन अध्यक्ष के साथ-साथ क्षेत्रीय अधिवेशन में महिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मीरा जैन को चुना गया जिनका माल्यार्पण करते हुए समाजजनों व अतिथियों ने स्वागत करते हुए बधाईयां दी है। इस दौरान श्रीमती मीरा जैन ने अपने मनोनयन पर समाजजनों का आभार व्यक्त किया और जिम्मेदारी निर्वहन का संकल्प लिया।
कोरोनाकाल के दिवंगत का किया स्मरण
कार्यक्रम में उस समय भावुक पल भी आया जब जैसवाल जैन समाज के क्षेत्रीय अधिवेशन एवं क्षमावाणी महोत्सव कार्यक्रम में बीते दो वर्ष कोरोना काल में समाज के करीब 30-40 समाजजनों की अपूर्णीय क्षति से समाज को गहरा आघात पहुंचा और ऐसे सभी दिवंगतों की स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें समाज रत्न से सम्मानित किया गया व अंत में 02 मिनिट का मौन धारण करते हुए दिवंगत परिजनों को दु:ख की घड़ी में ढांढस बंधाया और पुण्यात्मा को ईश्वर के श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना शोकसभा के रूप में की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जैसवाल जैन समाज के निवृत्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र जैन (राजमाया) एवं नव नियुक्त अध्यक्ष रामदयाल जैन (मावा वाले) ने की। कार्यक्रम के अन्य अतिथियो में सुनील जैन मंत्री, ओमप्रकाश जैन, संतोष लाल जैन, अजय जैन अजिया, मनोज जैन टिंकल, अंकित जैन, कुंजल जैन, दिलीप जैन, प्रदीप जैन, रामस्वरूप जैन, ऋषभ जैन, आशीष जैन सोनू, सोनू जैन बरहाने वाले, मोहित जैन नंदू मुरैना एवं सुरेश चंद जैन बाबूजी मुरैना सहित वात्सल्य समूह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन, संस्थापक सचिव अजय जैन शिक्षक आदि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन सभी अतिथियों के द्वारा किया गया तत्पश्चात मंगलाचरण श्रीमती वर्षा जैन ने किया। स्वागत गीत श्रीमती रजनी जैन व श्रीमती नीरजा जैन, अणुक्रत जै एवं वर्षा जैन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम व्यवस्थापक के रूप में वात्सल्य समूह संस्था अध्यक्ष मनीष जैन (मावावाले) एवं महासचिव राजेन्द्र जैन रिंकू मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन माणिक जैन एवं आभार प्रदर्शन महेन्द्र जैन भैय्यन के द्वारा व्यक्त किया गया।
सर्वानुमति से रामदयाल जैन मावा वाले बने सकल जैसवाल जैन समाज शिवपुरी के अध्यक्ष
श्री दिगम्बर सकल जैसवाल जैन समाज के द्वारा आयोजित क्षेत्रीय अधिवेशन में निवृत्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र जैन (राजमाया) के द्वारा अपने कार्यकाल को पूर्ण करने के पश्चात नवीन समाज दायित्व की जिम्मेदारी के रूप में प्रस्ताव रामदयाल जैन (मावावाले)का रखा गया जिस पर सभी ने तालियों के अभिवादन से रामदया जैन को सकल जैसवाल जैन समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान रामदयाल जैन ने अपने अध्यक्षीय पदभार को ग्रहण करते हुए समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया साथ ही समाज के हरेक सुख-दु:ख में शामिल होकर समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देेन की बात भी कही। इस अवसर पर माल्यार्पण करते हुए उनका अभिवादन व बधाईयां सकल जैसवाल जैन समाज के द्वारा दी गई।
सकल जैन समाज की महिला इकाई से श्रीमती मीरा जैन को चुना गया अध्यक्ष
श्रीदिगम्बर जैसवाल जैन समाज के द्वारा पुरूष इकाई के नवीन अध्यक्ष के साथ-साथ क्षेत्रीय अधिवेशन में महिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मीरा जैन को चुना गया जिनका माल्यार्पण करते हुए समाजजनों व अतिथियों ने स्वागत करते हुए बधाईयां दी है। इस दौरान श्रीमती मीरा जैन ने अपने मनोनयन पर समाजजनों का आभार व्यक्त किया और जिम्मेदारी निर्वहन का संकल्प लिया।
कोरोनाकाल के दिवंगत का किया स्मरण
कार्यक्रम में उस समय भावुक पल भी आया जब जैसवाल जैन समाज के क्षेत्रीय अधिवेशन एवं क्षमावाणी महोत्सव कार्यक्रम में बीते दो वर्ष कोरोना काल में समाज के करीब 30-40 समाजजनों की अपूर्णीय क्षति से समाज को गहरा आघात पहुंचा और ऐसे सभी दिवंगतों की स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें समाज रत्न से सम्मानित किया गया व अंत में 02 मिनिट का मौन धारण करते हुए दिवंगत परिजनों को दु:ख की घड़ी में ढांढस बंधाया और पुण्यात्मा को ईश्वर के श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना शोकसभा के रूप में की गई।
No comments:
Post a Comment