Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 16, 2022

जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी के अमित और निधि ने प्राप्त किया ब्रांज मैडल




गुजरात में हुई बेस्ट जोन लीग रैकिंग प्रतियोगिता

शिवपुरी- मप्र शासन की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा लगातार खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन और उनके खेलों को समय-समय पर निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयेाजित की जाती है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। इसी क्रम में एथलेटिक्स के खिलाडिय़ों के बाद अब जूडो में खेल विभाग शिवपुरी के जूडो कोच शिशुपाल रघुवंशी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले होनहार जूडो खिलाड़ी अंतिम यादव का सीनियर वर्ग में 48किग्राम एवं निधि का जूनियर वर्ग में 48किमी वजन के साथ गुजरात में आयोजित नेशनल जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मैडल प्राप्त किया है। 

यहां बता दें कि मेहसाना गुजरात में आयोजित वेस्ट जोन खेलो इंडिया वूमेंस जूडो नेशनल लीग रैंकिंग टूर्नामेंट अंतिम यादव ने गोल्ड और निधि ने ब्रॉंज मेडल प्राप्त किया है यह दोनो खिलाड़ी जिला खेल परिसर से संबंद्ध है जो नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करते है अब ब्रांज मैडल जीने के बाद यह दोनो खिलाड़ी आगामी समय में अक्टूबर में दिल्ली में होने वाले खेलो इंडिया नेशनल लीग में खेलेने जाऐंगें। 

यहां इन जूडो में ब्रांज मैडल हासिल करने वाले इन खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, जूडो कोच शिशुपाल रघुवंशी सहित खेल विभाग से मप्र राज्य क्रिकेट अकादमी कोच अरूण सिंह सर, हॉकी कोच श्रीमती संगीता लखेरा, आकाश चतुर्वेदी, योग प्रशिक्षक श्रीमती सपना शर्मा सहित खेल विभाग में कार्यरत बृजभूषण शर्मा, दिनेश गोखे, नितिन सरोदे, रामपाल सिंह, सुरजीत करोसिया व अन्य लोग शामिल है।

No comments:

Post a Comment