जाम के कारण महिलाऐं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी और लौटते वक्त 5 महिलाऐं हो गई घायलशिवपुरी- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कूनो में आयोजित स्व सहायता समूह संवाद कार्यक्रम से लौट रही महिलाओं की भरी हुई बास शिवपुरी आते समय पोहरी रोड़ पर ग्राम खोरघार के निकट पुलिया से जा टकराई जिससे बस में सवार 5 महिलाऐं घायल हो गई। घटना की जानकारी लगते ही महिलाओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार स्व सहायता समूही 25 से 30 महिलाओं को एक यात्री में बस में सवार कर श्योपुर की कराहल तहसील में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्व सहायता समूह संवाद कार्यक्रम में भेजा गया था। लेकिन क्षेत्र में लगे जाम के कारण इन महिलाओं को दल कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका और तब इन महिलाओं को लेकर अपने गतंव्य की ओर वापिस लौट रही बस का चालक भी बदल गया और नए चालक ने बस की कमान संभाली तो वह शिवपुरी जिला मुख्यालय तक आने से पूर्व ही ग्राम खोरघार के निकट बस से संतुलन खो बैठा और बस पुलिया में जा भिड़ी जिससे मौके पर ही बस में सवा स्व सहायता समूह की महिलाओं में चीख-पुकार मच गई और इस दुर्घटना में 5 महिलाऐं घायल हो गए। घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है जहां महिलाओं का उपाचर जारी है।
No comments:
Post a Comment