खनियाधाना पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया अंधे कत्ल का खुलासाशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा थाना हाजा के मर्ग क्रमांक 57/2022 धारा 174 जाफौ. की शीघ्रता से जांच करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में निरी. तिमेश छारी थाना प्रभारी थाना खनियाधाना ने टीम गठित कर मर्ग क्रमांक 57/2022 धारा 174 जाफौ. की जांच पर से अपराध धारा 302 ताहि. का पाया जाने से थाना खनियाधाना मे अपराध क्रमांक 531/2022 धारा 302 ताहि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
दौराने विवेचना मृतक रुपसिह कुशबाह पुत्र बृजलाल कुशबाह उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमरपुर थाना रक्शा जिला झांसी उ.प्र. जो घटना दिनांक 18.09.2022 को अपनी ससुराल ग्राम देवरी थाना खनियाधाना में आया था घटना दिनांक 18-19/09.2022 को रात्रि 12.00 बजे के बाद सुबह 6.00 बजे के बीच मृतक के साले (अजय बदला हुआ नाम) ने अपनी भाभी के साथ मृतक रुपसिह द्वारा अबैध सम्बंध बनाते देखने के कारण रुपसिह के सिर मे लाठी से चोट पहुचाकर हत्या करना पाया जाने से आज दिनांक 25.09.2022 को आरोपी (अजय बदला हुआ नाम) को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त लाठी बरामद की गई।
आरोपी नाबालिग होने से माननीय किशोर न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह गुना में दाखिल किया गया है। पुलिस ने उक्त अंधे हत्या कांण्ड का खुलाशा 24 घण्टे के अन्दर करने से पुलिस अधीक्षक राजेश सिह चन्देल द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। उक्त कार्यवाही मे निरी. तिमेश कुमार छारी मय उनि रामवरनसिह तोमर , सउनि गुलाबदास , आर. रवि वाथम, आर. अरूण मेवाफरोष, आर. देवेन्द्र गुर्जर, आर. धर्मेन्द्र सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment