Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 24, 2022

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव : जीवन साथी का परिचय देकर आयोजित हुई स्मार्ट कपल प्रतियोगिता







आज बनेगी महाराजा अग्रसेन का प्रतिरूप, होगी सिंटिंग डांस प्रतियोगिता, सजेगी आगरा चाट की दुकान

शिवपुरी-अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में किया जा रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में मॉं-बेटी ने तो जेठानी-देवरानी व दो सखी-सहेलियों के साथ पति-पत्नि के रूप में जीवन जीने वाले जीवन साथी का परिचय देने को लेकर स्मार्ट कपल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। 

प्रतिभागियों के निर्णायकों में समाजसेवी तरूण अग्रवाल सपत्निक एवं राजेश गोयल पुत्री के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अग्रोदय महिला मण्डल शिवपुरी के द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करते हुए जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल, समाज अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पिपरघार वाले के द्वारा किया गया साथ ही यहां समाज के चिकित्सकों डॉ.राजेन्द्र गुप्ता-डॉ.श्रीमती रीता गुप्ता, डॉ.एस.के.बंसल, डॉ.डी.के.बंसल, पशु रक्षक संघ के ललित गर्ग को समाज की ओर से सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल ने बताया कि इन दिनों मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा बड़े उत्साह और उल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जा रहा है तो वहीं अनेकों प्रयितोतिाऐं भी आयोजित हो रही है। 

कार्यक्रम में जयंती महोत्सव अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ठेईया, सह संयोजक चौधरी शीतल जैन, विकास गोयल सहित ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले),उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल, महिला महामंत्री श्रीमती तनुजा गर्ग, सहमंत्री हिमांशु अग्रवाल, महिला सहमंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, महिला प्रचार मंत्री श्रीमती दीपा बंसल आदि की मौजूदगी में यह समस्त कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

स्मार्ट कपल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिया अपने-अपने अंदाज में परिचय
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्मार्ट कपल प्रतियोगिता को लेकर पति पत्नी परिचय, माँ बेटी-प्रकृति जैन(बेटी), संगीता जैन(माँ), गौरव अग्रवाल- पूजा गुप्ता- पति/पत्नी का गीत संगीत से परिचय व सहयोग बताया, रेणु जैन-वर्षा जैन(देवरानी वर्षा) जेठानी रेणु जैन, वर्षा जैन- बबीता अग्रवाल (भाभी-ननद), दोस्त-पति पत्नी के रूप में परिचय जिसमें पत्नी-ऋतु मंगल एवं पति-सीमा गोयल बनी जिनका परिचय दिया गया, यहां मयंक-प्रियल जैन(नव विवाहत परिचय) व बहिनों के रूप में परिचय- दिव्या अग्रवाल/बड़ी बहिन गोल्डी अग्रवाल ने दिया, इसके साथ ही चिराग-अंकिता गुप्ता(पति/पत्नी परिचय) ने भी अपने अलग अंदाज में परिचय दिया। उस समय एक भावुक पल आया जब मॉं-बेटी का परिचय हुआ जिसमें गर्भावस्था से लेकर 9 माह तक गर्भ में रहने का परिचय सुनाते हुए उपस्थितजनों को मॉं-बेटी ने भावुक कर दिया। यहां विजयी प्रतिभागियों में गौरव-पूृजा गुप्ता के परिचय ने पहला स्थान हासिल किया तो वहीं दूसरे स्थन पर मॉं-बेटी के रूप में श्रीमती संगीता-प्रकृति जैन रही इसके साथ ही तृतीय स्थान पर दो बहिनें दिव्या अग्रवाल व गोल्डी अग्रवाल रहीं।

इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रही रोचक प्रस्तुति
मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें आयोजक अग्रवाल आदर्श महिला संगठन द्वारा मॉम एण्ड किड्स महिला एवं एक बच्चा, मॉं-बच्चे का वार्तालाप , हास्य व्यंग कविता अग्रवाल महिला महासभा, चेयर रेस अग्रवाल यूथ फेडरेशन, कान्हाजी का उपवन सजाओ आयोजक अग्रवाल आदर्श महिला संगठन, प्रतिभा सम्मान एवं राधा-कृष्ण नृत्य एवं संवाद रहा जिसमें रोचक प्रस्तुतियां दी गई।

आज महाराजा अग्रसेन प्रतिरूप प्रतियोगिता होगी
एवं आज 25 सितमब्श्र को महाराजा अग्रसेन का प्रतिरूप 10 से 15 वर्ष के बच्चे आयोजक अग्रवाल महिला मित्र मण्डल, सिटिंग डांस केवल महिलाओं के लिए आयोजक महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति, आगरा चाट भण्डार व्यंजन प्रतियोगिता आयोजक अग्रवाल समाज महिला समिति एवं हाउजी अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब के द्वारा आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment