अब राष्ट्रीय स्तर पर गुवाहटी में करेंगी प्रदर्शनशिवपुरी-एथलेटिक्स खिलाड़ी कुं.ऐश्वर्या गुप्ता पुत्री रामस्वरूप-श्रीमती अनीता गुप्ता निवासी झांसी तिराहा शिवपुरी के द्वारा लगातार अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है यही वजह कि उनके एथलेटिक्स कोच संजय शर्मा, पवन शर्मा व गुंजा सोनी के निर्देशन में दिए गए प्रशिक्षण के बाद ऐश्वर्या गुप्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर में आयोजित लंबीकूद प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और यहां ब्रांज(कांस्य) मैडल हासिल करते हुए प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुं.ऐश्वर्या गुप्ता अब आगामी समय माह नवम्बर में राष्ट्रीय स्तर पर आयेाजित होने वाली नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन गुवाहाटी में करेंगी।
यहां बता दें कि खेल के क्षेत्र मे कोई भी प्रतिभा हो उसे प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए मप्र शासन की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया लगातार कार्यरत रहती है यही वजह है कि संसाधन और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए आज विभिन्न क्षेत्रों में शिवपुरी के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित भी कर रहे है उन्हीं खिलाडिय़ों में अब एथलेटिक्स खिलाड़ी ऐश्वर्या गुप्ता का नाम भी शामिल हो गया जिन्हें एथलेटिक्स कोच संजय शर्मा व पवन शर्मा और गुंजा सोनी के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर आगे बढ़ाने का कार्य किया गया और अब ऐश्वर्या गुप्ता ने एथलेटिक्स के खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते अंचल शिवपुरी का नाम रोशन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का स्थान प्राप्त किया है।
ऐश्वर्या की इस सफलता पर उसे बधाई देने वालों में मप्र राज्य क्रिकेट अकादमी कोच अरूण सिंह सर, हॉकी कोच श्रीमती संगीता लखेरा, आकाश चतुर्वेदी, योग प्रशिक्षक सपना शर्मा, मॉर्निंग वॉक के संयोजक एड.विष्णु गोयल, भरत श्रीवास्तव पटवारी, सुभाष कुशवाह, राजू यादव ग्वाल, खेल विभाग के रामपाल, सुजीत करोसिया आदि सहित समस्त शहर के नगरवासी शामिल है।
No comments:
Post a Comment