शिवपुरी- खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा विभिन्न खेलों के साथ-साथ एक दिवसीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी खेल परिसर में किया गया। यहां खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि विभिन्न क्षेत्र के खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन व प्रतिभा प्रदर्शन को लेकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार अनेकों खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल परिसर में किया जा रहा है।
इसी क्रम में एक दिवसीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी खेल परिसर में हुआ जिसका शुभारंभ नगर की प्रथम महिला नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर खेल अधिकारी डॉ.खरे के द्वारा नपाध्यक्ष की आगवानी की गई और तत्पश्चात खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। यहां अपने संबोधन में नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से खेल विभाग के द्वारा खिलाडिय़ों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है और अब जब हमारे बीच में केरल में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी मुस्कान पुत्री दारा खान है तो ऐसे ही अन्य खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा के बदौलत अंचल शिवपुरी और खेल विभाग का नाम पूरे देश में रोशन करेंगें। यहां अनेकों प्रतिभागियों ने पंजीयन के पश्चात अपने हुनर का प्रदर्शन किया, अलग-अलग किग्राम वजनों में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपना दम दिखाया और श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment