Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 8, 2022

तुलसीनगर गणेशोत्सव में नपाध्यक्ष व जानकी सेना संगठन पदाधिकारी हुए शामिल



शिवपुरी-
नगर में इन दिनों गणेश उत्सव का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नगर में जगह जगह झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा। वहीं एक ओर छोटे छोटे बच्चे भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। गणेश उत्सव का यह महापर्व शिवपुरी नगरवासी बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। 

इसी क्रम में तुलसीनगर में आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रमय सिंह रावत अपनी टीम के साथ यहां शामिल हुए और श्रीगणेश आरती में भाग लिया। इसके साथ ही यहां अतिथियों ने यहां लगाई गई आकर्षक झांकी एवं छोटे-छोटे बच्चों का नृत्य प्रदर्शन को भी देखा और उन्हें प्रोत्साहित किया। तुलसीनगर मित्रमंडली के द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों का आंनद उठाने नगरवासी प्रतिदिन इस वार्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही आयोजनों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। तुलसीनगर मित्रमंडली में युवराज ठाकुर, रविन्द्र शर्मा, उमेश भार्गव, अरुण झा, विशाल राठौर मयंक गुप्ता, संजय रावत, दीपू,कुशवाह, बंटी गुरु श्री गणेश भगवान के चरणों मे अपनी जिम्मेदारीयो का निर्वहन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment