शिवपुरी। भगवान श्री लवकुश जयंती चल समारोह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को कुशवाहा समाज 4 सितम्बर रविवार को लवकुश जयंती के अवसर पर बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ भव्य रैली निकालेगा और गांधी पार्क मानस भवन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।लवकुश जयंती चल समारोह समिति के मीडिया प्रभारी सुरेश कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान लवकुशव जयंती चल समारोह रैली का शुभारंभ नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी कुशवाह मोहल्ला अंथाई से प्रारंभ होकर गुरूद्वारा चौक, बड़ा चौराहा, माधवचौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराह, कोतवाली रोड़ होते हुए गांधी पार्क मानस भवन में रैली का समापन किया जाएगा। रैली में भगवान लवकुश एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की मनमोहक एवं सुंदर झांकियां घोड़े बग्गी के साथ निकाली जाएगी।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चे जो 10वींं कक्षा और 12वींं कक्षा में 80 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें मंच पर मौजूद अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा एवं शिवपुरी जिले में नवनिर्वाचित पार्षद एवं सरपंच का भी मंच पर पधारे अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात लवकुश जयंती चल समारोह समिति एवं सर्वकुशवाह समाज द्वारा भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई है। सभी समाजबंधुओं द्वारा लोगों से सहयोग एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील लोगों द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment