शिवपुरी-भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा संस्कार प्रकल्प के तहत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शहर के 24 विद्यालयों के 48 शिक्षक 48 बच्चों का सम्मान शिक्षाविद् मधुसूदन चौबे सर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि शिक्षविद् मधुसूदन चौबे सर ने मां भारतीय और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया तदुपरांत भारत विकास परिषद की परंपरा अनुसार वंदे मातरम का गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के हरिओम अग्रवाल ने उपस्थित परिजनों शिक्षकों व बच्चों को भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे के द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित थे जो कि बच्चों को पुरस्कृत होता देख अति प्रसन्न हुए तदोपरांत कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए सबसे पहले बच्चों को माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तदुपरांत सभी उपस्थित शिक्षकों का माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र व नारियल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेश कुमार बंसल ने शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर शाखा की मातृशक्ति श्रीमती रेनू अग्रवाल, श्रीमती रेनू सिंघल, श्रीमती शिखा बंसल, श्रीमती अंजना विरमानी, श्रीमती पूनम भाटिया, श्रीमती मधु जैन, श्रीमती रानी गुप्ता के साथ-साथ परिषद के वरिष्ठ सदस्य व कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार बंसल, हरिओम अग्रवाल, अशोक जैन, संजय अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नीरज जैन, राजकुमार जैन, रवि आरके गौर, नीरज गोयल, सीएम नागपाल, कपिल भाटिया, योगेश अग्रवाल, नवीन गुप्ता, शैलेश विरमानी आदि सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव नवीन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment