Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 30, 2022

आधुनिक चिकित्सा में अग्रणीय साबित होगा चतुर्भुज अस्पताल : कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया



चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिसौदिया ने फीता काटकर किया चर्तुभुज अस्पताल का शुभारंभ

शिवपुरी-चिकित्सा एक ऐसा माध्यम से है जिससे किसी के प्राण बचाए जा सकते है तो वहीं एक चिकित्सक यदि किसी मरीज को पल भर के लिए स्नेहभरे भाव से भी देख ले तो मरीज का आधा रोग स्वत: ही समाप्त हो जाता है, मेडीकल कॉलेज जैसी सुविधाओं के बीच अब आधुनिक चिकित्सा सुविधा के रूप में चर्तुभुज अस्पताल निश्चित ही अपनी चिकित्सकीय सेवाओं में अग्रणीय साबित होगा, यहां मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं से अब मरीजों को ग्वालियर-इंदैार-भोपाल तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जैसा नाम है चर्तुभुज वही चर्तुुभुज जैसी सुविधाऐं यहां मरीजों को प्राप्त होंगी, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उक्त उद्गार व्यक्त किए मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जो स्थानीय एबी रोड़ बालाजी धाम मंदिर के पूर्व स्थापित किए गए आधुनिक चिकत्सा सुविधाओं से सुसज्जित चर्तुभुज अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी।

इस अवसर पर चिकित्साक शिक्षा मंत्री विश्वा सारंग एवं प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिसौदिया भी इस शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए, अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर इस नवीन अस्पताल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान चर्तुभुज हॉस्पिटल के डायरेक्टर राज्यमंत्री दर्जा पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, डायरेक्टर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.ओ.पी.शर्मा, डायरेक्टर (एमडी मेदांता दिल्ली)डॉ.अमित उपाध्याय, होटल वरूण इन संचालक व चर्तुभुज हॉस्पिटल डायरेक्टर संजीव शर्मा(बंटी भैया), गौरव बिरथरे, गौरव दीक्षित के द्वारा अतिथियों की आगवानी की गई और पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया तत्पश्चात चर्तुभुज हॉस्पिटल में फीता काटने के बाद दीप प्रज्जवलन करते हुए मंत्रीगणों के द्वारा हॉस्पिटल का अवलोकन किया गया और बेहतर चिकित्सकीय सुविधाऐं प्रदान करने की शुभकामनाऐं प्रदान की। 

इस अवसर पर मप्र शासन के राज्यमंत्री दर्जा जसमंत जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन, माखन लाल राठौर, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती नेहा अमित यादव, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन मंचासीन थे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री नरेन्द्र बिरथरे के द्वारा समस्त अतिथियों आगन्तुकजनों का आगमन पर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित आमजन ने चर्तुभुज हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं को जाना।

No comments:

Post a Comment