शिवपुरी- मप्र की राजधानी भोपाल में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शिवपुरी की होनहार एथलेटिक्स खिलाड़ी कुं.ऐश्वर्या गुप्ता पुत्री रामस्वरूप-श्रीमती अनीता गुप्ता (एपीसी शिक्षा विभाग) निवासी झांसी तिराहा शिवपुरी के द्वारा अब शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर में आयोजित बेस्ट जोन प्रतियोगिता में करती हुई नजर आऐंगी। इसे लेकर ऐश्वर्या को उनके परिजनों और जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, एथलेटिक्स कोच संजय शर्मा, पवन शर्मा व गुंजा सोनी के द्वारा अपनी शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया है।
ऐश्वर्या अब शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी कोच गुंजा सोनी के साथ रायपुर के लिए रवाना हो गई है जहां आयोजित 9 से 11 सितम्बर तक बेस्ट जोन प्रतियोगिता में यह प्रतिभागी शामिल होंगी। बता दें कि मप्र की राजधानी भोपाल में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऐश्वर्या गुप्ता के द्वारा अण्डर 16 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लांग जम्प में 4.24 मीटर व हाई जंप में 1.20 मीटर छलांग लगाते हुए 02 गोल्ड मैडल हासिल किए थे और अपने इस प्रदर्शन के बाद अब ऐश्वर्या से समस्त अंचल शिवपुरीवासियों को और अधिक मैडल की आस है और विश्वास है कि रायपुर में होने वाली बेस्ट जोन प्रतियोगिता में ऐश्वर्या अपनी एथलेटिक्स कोच के मार्गदर्शन में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और अंचल शिवपुरी सहित मप्र का नाम पूरे देश में रोशन करेगी।
No comments:
Post a Comment