कैबीनेट खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें एथलेटिक्स खिलाड़ीशिवपुरी- एथलेटिक्स खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एथलेटिक्स संघ शिवपुरी के द्वारा आगामी कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाराज स्मृति में क्रास कंट्री एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए एथलेटिक्स संघ के सचिव संजय शर्मा ने बताया है कि विकास की मसीहा और अंचल कैबीनेट खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में एथलेटिक्स खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करते हुए एथलेटिक्स खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाराज की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 30 सितम्बर को स्मृति स्वरूप एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान शिवपुरी में किया जा रहा है।
यहां इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को पंजीयन कराना होगा और एथलेटिक्स संघ शिवपुरी के सचिव संजय शर्मा सहित पवन शर्मा के द्वारा सभी एथलेटिक्स खिलाडिय़ों से पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है, इसके साथ ही यहां एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजयी खिलाडिय़ों को आकर्षक पुरूस्कार भी दिए जाऐंगें जिसमें पुरस्कार राशि प्रथम 5000 रुपए, द्वितीय 3000 रुपए, तृतीय 2000 रुपए की राशि विजेता खिलाडिय़ों को प्रदाय की जाएगी।
No comments:
Post a Comment