ढोल तासों के साथ निकले विमान, मंदिरों पर सुबह से ही लगा भक्तों का तांताशिवपुरी। सोमवार से 9 दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि महोत्सव की शुरूआत हो गई जिसमें सुबह से ही शहर के प्राचीन राजराजेश्वरी, कैलादेवी और काली माता मंदिर पर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना पांडाल लगाकर की गई। मां को इन पांडालों तक ढोल तासों की धुनों के साथ लाया गया और विमानों में अबीर गुलाल उड़ाया गया।
शहर के फिजिकल क्षेत्र में लौटी रौनक
शिवपुरी जिले में मूर्ति कला का गढ़ बन चुका शहर के फिजिकल क्षेत्र में एक बार फिर रौनक लौटी है। यहां जिले भर के लोग अपने अपने पांडालों में माता की मूर्ति स्थापित करने के लिए प्रतिमाओं की खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार मां की कई तरह की मूर्तियां बनाई गई हैं। जिसमें ज्यादातर शेर पर सवार मां की प्रतिमा भक्त खरीद रहे हैं। जिले सहित दूर दराज के क्षेत्रों में भी मां की प्रतिमा स्थापित की जा रही है और वह लोग भी शिवपुरी प्रतिमा खरीदने आ रहे हैं। मां के विमानों के निकलने से यातायात भी प्रभावित हुआ है। जिसके चलते भीड़ भी लग रही है और जाम की स्थिति भी बन गई है। जिसे ठीक करने के लिए यातायात पुलिस तैनात है।
रात्रि में होंगे मां वैष्णों देवी के दर्शन
मां वैष्णों दरबार उत्सव समिति द्वारा सुआलाल के बाड़े में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मां वैष्णों देवी का दरबार सजाया गया है। जहां आज सुबह विधिविधान के साथ मां के दरबार की स्थापना की गई है और रात्रि में मां के दर्शनों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। समिति के सदस्यों ने माधव चौक चौराहे से कोर्ट रोड तक के रास्ते को दुल्हन की तरह सजा दिया है। माधव चौक चौराहे पर आकर्षक विद्युत साजसज्जा की गई है। वहीं माधव चौक से लेकर कोर्ट रोड तक आकर्षक झालरें सड़क के दोनों ओर लगाई गई हैं। वहीं हनुमान गली के मुख्य द्वार पर भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है। जिसमें प्रवेश कर भक्त वैष्णों देवी के दरबार में पहुंचेंगे। दरबार में गुफाओं के साथ-साथ 9 देवियों और भैरवनाथ का दरबार भी सजाया गया है।
No comments:
Post a Comment