डेंगू लार्वा विनिस्टिकरण को लेकर की बैठकशिवपुरी-डेंगू लार्वा विनिस्टिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एसडीएम कार्यालय में आज बुधवार को खण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम विजेन्द्र सिंह यादव ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों को निर्देश दें कि लार्वा विनिस्टिकरण अभियान से सभी लोगों को जोडें एवं डेंगू से कैसे बचा जाए इसके उपायों को सभी को बताएं। ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता एवं दल के सदस्य सहयोग करते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों में डेंगू एवं लार्वा विनष्टीकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें।
इसी क्रम में बीएमओ संजीव सांडे ने बताया कि इसके लिए 8 सितंबर से 15 सितम्बर तक लार्वा विनष्टीकरण अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत 8 सितम्बर को डेंगू लार्वा विनष्टीकरण रथ पिछोर में वार्ड क्रमांक 5 से प्रारंभ किया जावेगा। रथ को एसडीएम द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही नगर परिषद फॉगिंग स्प्रे कर डेंगू लार्वा को नष्ट करेंगे। बैठक में मच्छरों से बचाव एवं उत्पत्ति स्थल के उपाय बताए गए। बैठक में सीईओ पुष्पेन्द्र व्यास, राघवेन्द्र पालिया सीएमओ, पीओ आईसीडीएस, नप उपाध्यक्ष सौरव गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment