Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 4, 2022

वार्ड क्रं.39 में नपाध्यक्ष व पीआईसी सदस्य का किया गया स्वागत सम्मान


शिवपुरी-
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रं.39 के स्थानीय वार्ड के रहवासियों के द्वार नपा अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा सहित वार्ड क्रं.39 से पार्षद श्रीमती कृष्णा जाटव व वार्ड क्रं.37 से वार्ड पार्षद व पीआईसी सदस्य गौरव सिंघल, वार्ड क्रं.01 से पार्षद अमरदीप शर्मा का स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कै.अम्मा महाराज के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्थानीय वार्डवासियों के द्वारा माल्यार्पण करते हुए किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय नागरिकों में प्रमोद भार्गव, महेंद्र शर्मा,पवन शर्मा,बसंत जादौन,सतीश अग्रवाल,के एन शर्मा, बलवीर, गोपाल गुप्ता, संजय कवीर,कैदारी, राजेंद् बसंल,सूरीजी,सौरभ सांखला,विमल जैन महिला की ओर से मीनू दुवे, प्रीती शर्मा,निधी अग्रवाल एवं समस्त 39 के वार्ड वासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वागत सम्मान समारोह पश्चात वार्डवासियों के द्वारा वार्ड की प्रमुख समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी पार्षद श्रीमती कृष्णा जाटव के साथ मिलकर नपाध्यक्ष को प्रदाय किया गया।

No comments:

Post a Comment