शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिह चंदेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में अवैध शराब बेचने/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सुभाषपुरा पर मुखविर की सूचना मिली कि कि पलवल हरियाणा तरफ से कुछ लोग हुण्डई वरना गाडी से अवैध शराब का परिवहन कर रहे है।
मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर सुभाषपुरा पुलिस मुडखेडा टोल टैक्स पर पहुंचे जहां पर दौराने चैकिंग एक सिल्वल रंग की हुण्डई वरना को शासकिय वाहन व डायल 100 से घेर कर रोका एवं उक्त गाडी को चैक किया तो कन्डेक्टर वाली सीट के आगे एक पेटी आईबी शराब की रखी हुई पायी गयी तथा पीछे की सीट के पैरदान मे शराब की बोतले रखी पायी गयी तथा डिग्गी खोलने पर डिग्गी मे 08-08 पेटी एवं 36 बोतल (3 पेटी) रायल चैलेंज शराब की कुल 11 पेटी कीमती करीबन 1,45,000/-, 36 बोतल (3पेटी) बिलंडर अग्रेजी शराब की कीमती करीबन 50,000/- रूपये, एक पेटी आईबी अग्रेजी शराब की कीमती 11,000/- रूपये, 12 बोतल(एक पेटी) सिगनेचर अग्रेजी शराब की कीमती करीबन 16,000/- रूपये, एवं 12 बोतल(एक पेटी) रायल स्टेग अग्रेजी शराब की कीमती करीबन 13,000/- रूपये कुल कीमत करीबन 2,35,000/- रूपये कुल 17 पेटी अग्रेजी शराब कीमत करीबन 2,35,000/- रूपये शराब पायी गयी।
उक्त शराब व हुण्डई वर्ना क्रमांक एमपी 20सीई8520 कीमती 6,00,000/- रूपये कुल मसरूका 8,35,000/- रूपये समक्ष पंचान जप्त किया गया एवं तीन आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया आरोपीगणो के विरूद्ध आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि सुनील सिंह राजपूत, सउनि भुल्लन सिंह, प्रआर. अभय सिंह, आरक्षक हरी सिंह, आर. विमल बौहरे, आर. रविन्द्र शर्मा, आर.पवन कुमार (थाना गोपालपुर), आर.रामपाल जाट, आर.नरेन्द्र धाकड व डायल 100 पायलेट दिलीप धाकड की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment