मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कोरोना वॉरियर्स होंगें सम्मानितशिवपुरी- समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय रहने वाले मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने और कोरोना काल जैसे विपदा के समय में अपने सेवा कार्यों के माध्यम से अनुकरणीय सेवाऐं प्रदान करने वाले सेवाभावियों की सेवाओं को सराहते हुए समाजसेवी संस्था या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी(वायजीएन) एवं शिवपुरी एकता फाउण्डेशन संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 24 सितम्बर को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं शिवपुरी एकता फाउण्डेशन संस्था अध्यक्ष शाहिद खान ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मुस्लिम समाज के वह प्रतिभाशाली बच्चे जिन्होंने मुस्लिम समाज का नाम रोशन किया है ऐसे हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के बच्चों के साथ-साथ मुस्लिम समाज का खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना काल जैसी विपदा में भी कई ऐसे कोरोना वॉरियर्स जिन्होंने मानवता की अनूठी मिशाल पेश की उनकी सेवाओं को सराहते हुए भी समाजसेवी संस्था या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं शिवपुरी एकता फाउण्डेशन संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 24 सितम्बर को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह इन सभी प्रतिभाशली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए आयोजित किया जा रहा है ताकि अन्य लोग भी इस तरह के सेवा कार्यों से प्रेरणा प्राप्त कर अपनी अनुकरणीय सेवाऐं प्रदान कर सके।
यहां बताना होगा कि बीते 10 वर्षों से या गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगातार समाजसेवा और जनसेवा के कार्यों को किया जा रहा है जिसमें कौमी एकता, वृक्षारोपण, विवाह सम्मेलन, तिरंगा यात्रा, सर्वधर्म सभा कार्यक्रम जैसे अनेकों कार्य वर्ष भर किए जाते है इसके साथ ही शिवपुरी एकता फाउण्डेशन के द्वारा भी समाजसेवा के क्षेत्र में स्वच्छ भारत में योगदान देते हुए स्वच्छ शिवपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया। यहां तीन वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही अन्य समाजसेवी और सेवाभावी कार्यों को संस्था के द्वारा नियमित रूप से किया जाता है।
No comments:
Post a Comment