Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 18, 2022

वैश्विक राजदूत सम्मान से 24 सितम्बर को सम्मानित होंगें जेलर मौर्य


शिवपुरी-
जेल विभाग में रहकर कैदियों के जीवन में उत्थान, कैदियों को प्रौढ़ शिक्षा के माध्यम से साक्षर बनाने की पहल, शहीदों की शहादत में पैदल मशाल यात्रा, पल्स पोलियो में सक्रिय योगदान जैसे अनेकों सेवाभावी कार्य करने वाले शिवपुरी ग्वालियर वायपास निवासी  चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से अलंकृत जेलर व्ही.एस.मौर्य को उनकी अविस्मरणी सेवाओं को देखते हुए अब आगामी 24 सितम्बर को दिल्ली में वैश्विक राजदूत सम्मान समारोह से सम्मानित किया जाएगा। 

यह आयोजन मिस पीस एम्बेसडर ग्लोबल जो कि एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय संगठन है के द्वारा आगामी 24 सितम्बर को द इंडियन सोसायटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ, भगवानदास रोड़, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के सामने अपराह्न 3:30बजे शिक्षा और सामाजिक-आर्थिक विकास पर आधारित संगोष्ठि का आयोजन किया गया है जिसमें परिषद के द्वारा वर्तमान में श्योपुर जेल उपाधीक्षक पद पर पदस्थ डॉ.व्ही.एस.मौर्य जेलर को वैश्विक राजदूत पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के लिए नामित होने पर जेलर व्ही.एस.मौर्य को नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, व शुभचितंकों आदि ने बधाईयां दी है। बधाई देने वालों में आदित्य शिवपुरी, राजू यादव ग्वाल, मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, उम्मेद झा, दुर्गेश गुप्ता, लल्ला पहलवान आदि सहित अन्य लोग शामिल है।

No comments:

Post a Comment