Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 13, 2022

चैहल्लम के ताजिये 17 को निकलेंगें गश्त पर जबकि 18 को करबला में किए जाऐंगें विसर्जित


ताजियों को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह का माहौल

शिवपुरी-शहरकाजी वलीउद्दीन सिद्दीकी शहरकाजी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आगामी 17-18 सितम्बर को दिवसीय ताजिये शहर में निकाले जाऐंगें। 17 सितम्बर को जहां रात्रि में गश्त पर ताजिये निकलेंगें तो वहीं अगले दिन 18 सितम्बर को ताजियों को करबला में विसर्जित किया जाएगा। शहरकाजी वलीउद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक सभी ताजिये गश्त के दौरान रात्रि में अपने निर्धारित समयानुसार ही उठाए जाऐंगें और वापिस अपने-अपने मुकाम पर आ जाऐंगें, इसके बाद 18 सितम्बर की रात्रि को क्रमानुसार ताजिये उठाये जाऐंगें जो कि सिद्धेश्वर स्थित हुसैन टेकरी पहुंचेंगें, यहां हुसैन टेूकरी पर अपने समयानुसार विजर्सन के लिए करबला रवाना होंगें, चैहल्लम के ताजिये शिवपुरी शहर के सुप्रसिद्ध ताजिये है जिसे सभी ताजियेदार और ताजिया कमेटी के द्वारा अपनी पूर्ण श्रद्धा के साथ ताजियों का निर्माण किया जाता है। 

इस वर्ष कोरोना काल के हालात सामान्य होने के बाद बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ नगर में ताजिये निकाले जा रहे है जिसे लेकर मुस्लिम समाज में हर्ष का माहौल व्याप्त है क्योंकि बीते 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते ताजियों भव्यता के साथ नहीं निकाले जा सके थे। शहरकाजी वलीउद्दीन सिद्दीकी के द्वारा समस्त मुस्लिम समाज के लोगों से आग्रह किया गया है कि अमन शांति भाईचारे के साथ एवं पूर्ण सादगी(सय्यम)के साथ ताजिये निकाले जाऐं।

No comments:

Post a Comment