शिवपुरी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए जनप्रतिनिधियों को लेकर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत शिवपुरी की नव निर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती हेमलता रघुवीर सिंह रावत परिवार ग्राम गूगरीपुरा के द्वारा गृह ग्राम गूगरीपुरा स्थित श्रीबरी वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में 10 सितम्बर को किया जा रहा है।कार्यक्रम संयोजक व आयोजक नव निर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्षा श्रीमती हेमलता रघुवीर सिंह रावत ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत में चुने गए समस्त जिले के जनपद सदस्यों सहित एवं नगर परिषदों के अध्यक्षों का सम्मान समारोह कार्यक्रम ग्राम गूगरीपुरा सिथत श्रीबरीवाले हनुमान मंदिर परिसर में 10 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम जानकी सेना संगठन के द्वारा आयोजित संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ किया जाएगा इसके साथ ही पाठ समापन के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
जिसमें मुख्य अतिथि मप्र शासन के लोक निर्माण विभाग सुरेश रांठखेड़ा व भाजपा प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक रणवीर सिंह रावत होंगें जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती नेहा अमित यादव करेंगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में मप्र शासन के राज्यमंत्री कुक्कुट विकास निगम अध्यक्ष पूर्व विधायक करैरा जसवंत जाटव, उपाध्यक्ष अनु.जाति वित्त विकास निगम पूर्व विधायक रमेश खटीक करैरा, मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक प्रहलाद भारती पोहरी, उपाध्यक्ष मप्र कौशल विकास निगम पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे पोहरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम एवं कोलारस विधायक वीरेंन्द्र रघुवंशी शामिल रहेंगें।
इसके अलावा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी इस गरिमामय कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराऐंगें। कार्यक्रम में समस्त जनपद सदस्यों सहित नगर पालिका एवं नगर परिषदों के अध्यक्षद्वयों से आग्रह किया गया हैकि वह जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर अपना सम्मान ग्रहण करने अवश्य पधारें। इसके साथ ही कार्यक्रम में मीडिया बन्धुओं का भी उनकी अविस्मरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment