Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 31, 2022

पुलिस अधीक्षक द्वारा तथागत फाउण्डेशन के सहयोग से पुलिस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ संपन्न


245 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई नि:शुल्क दवाऐं, सेवाभावी चिकित्सकों का किया सम्मान

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में एवं तथागत फाउण्डेशन के सहयोग से पुलिस कम्युनिटी हॉलल शिवपुरी में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का हेल्थ चैकअप जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज से आए डॉक्टर्स के द्वारा करवाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण सिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथिकलेक्टर अक्षय कुमार सिंह रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजेशसिंह चंदेल द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि आई. बी.के प्राचार्य सहदेव सिंह, डीन डा. के वी वर्मा, सीएमएचओ डा.पवन जैन और डा.आर के चौधरी,डा.स संतोष पाठक उपस्थित थे। 

पुलिस कम्युनिटी हॉल मे स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नाक, कान, गला, वीपी, शुगर नेत्र, दांत इत्यादी की जांचें की गईं एवं आवश्यक्तानुशार निशुल्क दबायें भी वितरित की गतथा ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,ई सी जी भी की गयी। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया और तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक इंदौरिया ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला और स्वागत भाषण दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं आईबी प्राचार्य प्राचार्य सहदेव सिंह ने भी प्रेरक उद्बोधन देकर सभी पुलिसकर्मियों से अपनी जीवनशैली में बदलाव और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने हेतु कहा गया। इस मौके पर अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव, तथागत फाउण्डेशन अध्यक्ष आलोक इंदौरिया राहुल गंगवाल, राजेन्द्र राठौर, राजेश गुप्ता,एच एस चौहान, श्रीमती पुष्पा करें आकांक्षा अनीता गुप्ता श्रीमती श्वेता संतोष शिवहरे एवं अन्य सदस्य, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल, यातायात एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

245 पुलिसकर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
उक्त शिविर में लगभग 245 पुलिस अधीकारी कर्मचारीयों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस शिविर मे डॉ. सुश्री नीति अग्रवाल सर्जन एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रीतम सिंह चर्मरोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकित जैन फिजीसियन, डॉ. शाश्वत अस्ति रोग, डॉ. श्रीमति एकता शर्मा शिशु रोग, डॉ. श्रीमति सुजाता यादव स्त्री एवं प्रसूती रोग, डॉ. अभिषेक गोयल नाक कान गला रोग, डॉ. पी.के. खरे सर्जरी, डॉ. दिनेश राजपूत मेडीसन, डॉ. अर्पित वंसल मनोरोग, डॉ. गोविन्द दंत रोग द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का स्वस्थ परीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment