कोरोना महामारी के बाद धूमधाम से मनेगा इस बार का गणेशोत्सवशिवपुरी। राष्ट्रीय धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज का आध्यात्मिक स्तर ऊंचा करते हुए विगत कई वर्षों से अपनी भव्यता की प्रदेश में अलग पहचान बनाते हुए शहर भर में श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में मनाए जा रहे श्री गणेश समारोह का शुभारंभ 31 अगस्त बुधवार को विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ। समिति संयोजक रामकृष्ण मित्तल, अध्यक्ष तेजमल सांखला व कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव मुकेश आचार्य, मीडिया प्रभारी बृज दुबे ने बताया कि समिति इस वर्ष अपना 36 वां सांस्कृतिक महोत्सव मनाने जा रही है। विगत दो वर्ष कोरोना काल के चलते समिति इसे नहीं मना सकी थी। इसवर्ष यह आयोजन और अधिक भव्यता से गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुर्दशी 10 दिनों तक मनाया जाएगा। जिसका मुख्य कार्यक्रम गणेश पार्क कस्टम गेट पर दो दिवसीय 8 व 9 सितम्बर को आयोजित करेगी।
3 सितम्बर से लगेंगी अचल झांकी
श्री गणेश महोत्सव के दौरान समिति द्वारा अचल झांकी प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष 3 सितम्बर से 7 सितंबर तक शहर में विभिन्न झांकी मण्डलों द्वारा रात्रि 7:30 बजे से आमजनों के दर्शनार्थ लगाई जाएंगी। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। यह झांकियां राष्ट्रीय, सामाजिक चरित्रों पर ही मान्य होगी।
यहां विराजे भगवान गणपति
शहर भर में गणेश उत्सव के दौरान आधा सैकड़ा से अधिक स्थानों में छोटी व बड़ी मूर्ति झांकी मण्डलों द्वारा स्थापित की जाएगी जिनमें टेकरी का राजा, कमलागंज, कलारबाग, राजेश्वरी रोड, आर्य समाज रोड, फक्कड़ कॉलोनी, पिन्नू महाराज समिति दर्पण कॉलोनी, शीतला माता समिति बड़ा बाजार, मठ का राजा आईटीआई रोड, शिव शक्ति, जन जागृति युवा मंच, ठाकुर बाबा उत्सव समिति, राधारमण मन्दिर पुरानी शिवपुरी, बलारी माता समिति, गुरुद्वारा रोड , विजय पुरम, खुडा सहित अन्य स्थानों पर पूजा अर्चना के साथ विराजमान हुई।
No comments:
Post a Comment