Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 25, 2022

भारत विकास परिषद् शाखा शिवपुरी द्वारा मनाया गया संस्कृति सप्ताह, विजेता प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत


विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत

शिवपुरी-भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद् के द्वारा संस्कृति सप्ताह सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए इसमें देशभक्ति गीत पर बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई जो की परिषद सदस्य अंकुर सहगल के प्रतिष्ठान लावित टेंट हाउस पर संपन्न हुआ। द्वितीय कार्यक्रम दोहा प्रतियोगिता जिसमे 8 से 12 साल के बच्चो ने भाग लिया। 

इस कार्यक्रम सयोंजिका श्रीमती रेणु गोयल यह कार्यक्रम अशोक-रेणु गोयल के निवास पर संपन्न हुआ। तृतीय कार्यक्रम होटल सनराइज में हेल्थ अवेयरनेस सेमिनार को चाइल्ड इस्पेसलिस्ट डॉ. प्रियंका गर्ग एवम साइकोलॉजिस्ट वंदना वर्मा के साथ मिलकर किया गया यहां कार्यक्रम सयोंजिका श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती अनुराधा खेमरिया रही। चतुर्थ कार्यक्रम  महिला सदस्यों के लिए क्विज प्रतियोगिता एवम एकल गायन प्रतियोगिता हुई, यह कार्यक्रम श्रीमती हेमंत रवजीत ओझा के निवास पर संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम सयोंजिका श्रीमती रवजीत ओझा, श्रीमती निधी वर्मा रहीं। पंचम कार्यक्रम कृष्ण लीला के अवतार में बच्चो की कृतियां बनवाकर 1 मिनट का वीडियो बना कर भेजा गया जिसमे  3 से 8 वर्ष की उम्र के बच्चो ने भाग लिया। 

कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती मंजू अरोरा, श्रीमती दीपिका सक्सेना रही। षष्ठम कार्यक्रम हनुमान चालीसा पाठ हनुमान मंदिर माधव चौक पर संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम सयोंजिका श्रीमती अनुराधा बंसल, डॉ आभा मित्तल रही। अंत में इन सभी प्रतियोगिताओं के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय होटल सोचिरैया में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी श्रीमती नेहा यादव मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेंद्र प्रधान द्वारा की गई। मंच पर शाखा अध्यक्ष संजीव जैन, सचिव गणेश धाकड़, महिला सयोंजिका श्रीमती  रीना गुप्ता, सह स्योंजिका प्रीति जैन मौजूद रहे। मंच संचालन श्रीमती रवजीत ओझा द्वारा किया गया

इन प्रतियोगियों ने मारी बाजी, हुए पुरूस्कृत
प्रतियोगिता में विजय छात्र दोहा प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में विजय प्रत्याशी प्रथम रही, गोरवी लड़ा द्वतिया, लक्ष्मी राठौर, तृतीय अभिनव धाकड़, सीनियर ग्रुप में विजय छात्र मेत्रीय खेमरिया, द्वितीय वेदांत कुलकर्णी, तृतीय नमन बाथम रहे। महिला सदस्यों के लिए क्विज प्रतियोगिता की प्रथम विजय टीम श्रीमती सुनीता अग्रवाल, प्रीति जैन, संगीता गर्ग, द्वितिय टीम अलका गुप्ता, अनुराधा बंसल, सुनीता जैन विजयी रही जिन्हें पुरूसकृत किया गया।

No comments:

Post a Comment