शिवपुरी-भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद शिवपुरी द्वारा संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन बुद्धि बूस्टर स्कूल, कृष्ण पुरम मैं रखा गया। जिसमे स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कोई लक्ष्मी जी बन कर आया तो कोई माता सीता राम जी लक्ष्मण जी तो कोई शिव जी का पूरा परिवार लेकर आया। बड़ी अनोखी और निराली झांकी बच्चों ने प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं वंदे मातरम गायन के साथ हुआ तत्पश्चात बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपने अपने हुनर दिखाए। परिषद की महिलाओं ने बच्चों से प्रश्न भी पूछे बच्चों ने उनके सही जवाब भी दिए।तत्पश्चात बच्चों को ट्रॉफी और गिफ्ट परिषद महिलाओं द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजिका श्रीमती प्रियंका अग्रवाल द्वारा किया गया एवं उनका सहयोग स्कूल अध्यापिका पारुल जैन ने किया।
स्कूल संचालक श्रीमती श्रीमती रोशनी गुप्ता ने बताया कि वह हमेशा समय-समय पर बच्चों के लिए एक्टिविटी प्रोग्राम कराती रहती हैं और बच्चों को जागरूक करने के लिए हमेशा ही प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम में परिषद की महिला शक्ति ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें मुख्य रुप से श्रीमती वीनू गुप्ता, श्रीमती डॉली बंसल, श्रीमती आंशी बंसल, श्रीमती पूनम अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं। इस दौरान यहां बंदना बर्मा संयोजिका, प्रियंका अग्रवाल सह संयोजिका व वीनू गुप्ता महिला प्रमुख के सहयोग से कार्यक्रम सफल संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment