सिनेमा हॉल संचालकों को बजरंग की चेतावनी, माहौल बिगड़ेगा तो प्रबंधन होगा जिम्मेदारशिवपुरी- सिने स्टार सलमान खान अभिनित फिल्म लाल सिंह चढ्ढा मूवी के प्रदर्शन के पूर्व ही उसका विरोध होना शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय शिवपुरी के सिनेमा हॉलों में यदि इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया तो बजरंग दल के जिला संयोजक उपेन्द्र यादव के द्वारा प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी गई है कि लाल सिंह चढ्ढा फिल्म प्रदर्शन को लेकर बिगडऩे वाले माहौल के लिए स्वयं टॉकिज प्रबंधन ही दोषी हेागा।
इस मूवी के विरोध प्रदर्शन को लेकर बजरंग दल जिला संयोजक उपेन्द्र यादव ने बताया कि हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक भगवान भोलेनाथ पर अभिषेक करने को लेकर विवाद पैदा करने वाले फिल्म अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि भगवान शिव को अभिषेक करने वाला दूध नालियों में जाता है इससे तो अच्छा है कि यह दूध भगवान पर ना चढ़ाते हुए गरीबों में दान किया जाए। हिन्दू धर्म की आस्था के साथ इस तरह की बयानबाजी को जोर देने वाले फिल्म अभिनेता सल्मान खान के विरूद्ध बजंरग दल ने अपना मुखर विरोध दर्ज कराया है और सलमान खान की फिल्म लालसिंह चढ्ढा के प्रदर्शन पर शिवपुरी जिले में विरोध किया जाएगा और यदि टॉकिजों में यह फिल्म प्रदर्शित होती है तो इसे लेकर बजरंग दल के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा और माहौल बिगडऩे पर स्थिति के लिए टॉकिज प्रबंधन ही जिम्मेदार होगा साथ ही उपेन्द्र यादव ने कहा कि यदि फिल्म अभिनेता सलमान खान भगवान को लेकर जब यह टिप्प्णी की है तो हम भी कहते है कि इस मूवी के नाम पर खरीदे जाने वाले टिकिट के बजाए उस राशि को ही गरीबों में दान की जाए।
No comments:
Post a Comment