चार्तुमास कमेटी के द्वारा प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव का किया सम्मानशिवपुरी- वर्षाकाल में शिवपुरी जिला मुख्यालय के कोर्ट रोड़ स्थित जैन श्वेताम्बर मंदिर परिसर में चार्तुमास कर रहे पूज्य मुनिश्री कुलचन्द्र सूरीश्वर जी म.सा. के पावन सानिध्य में धर्मलाभ प्राप्त करने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव के द्वारा मंदिर परिसर पहुंचकर मुनिश्री से आर्शीवाद प्राप्त किया गया। इसके साथ ही यहां चार्तुमास कमेटी के संयोजक तेजमल सांखला के द्वारा प्रांत संगठन महामंत्री खगेन्द्र भार्गव सहित विश्व हिन्दू परिषद प्रांत सहमंत्री सुनील शर्मा का जैन समाज की ओर से माल्यार्पण करते हुए पट्टिका ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस दौरान मुनिश्री कुलदर्शन विजय जी म.सा. सहित मुनिसंघ मौजूद रहा जिनका आर्शीवाद भी प्रांत संगठन मंत्री व अन्य विहिप पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा लिया गया। इस दौरान प्रांत मंत्री श्री भार्गव के द्वारा कई सामाजिक एवं धार्मिक विषयों को लेकर मुनिश्री कुलचन्द्र सूरीश्वर जी म.सा. से अनौपचारिक चर्चा भी की गई। कार्यक्रम में यहां विहिप के विभाग मंत्री नरेश ओझा, जिला मंत्री विनोदपुरी, जिला संयोजक उपेन्द्र यादव, रजत शर्मा, संदीप गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी भी कार्यक्रम में शामिल रहे जिन्होंने पर्युषण पर्व के दौरान मुनिश्री के आर्शीवचनों का धर्मलाभ प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment