Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 31, 2022

भाविप शाखा वीरांगना द्वारा की गई श्रीजी स्थापना के साथ संस्कृति सप्ताह का किया गया शुभारंभ



शिवपुरी-
भारत विकास परिषद की महिला शाखा, शाखा वीरांगना द्वारा संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ गणेश स्थापना के साथ नालंदा एकेडमी पर किया गया। संस्कृति सप्ताह के दौरान शाखा वीरांगना द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गणेश स्थापना के दौरान शाखा के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे जिसमें शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रानू बंसल, सचिव श्रीमती स्वाति गर्ग, कोषाध्यक्ष श्रीमती निधि वर्मा, महिला सह संयोजक मंजू कुशवाह, कार्यक्रम संयोजक अपर्णा गोयल, रुचि बढ़ाया, स्वाति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निधि वर्मा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गायन से किया गया तत्पश्चात गणेश जी का पूजन व आरती की गई सदस्यों द्वारा भजन किए गए,प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान नालंदा अकादमी के संचालक अक्षत बंसल, सुनील सोलेय सर, प्रदीप रावत सर रवि त्यागी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment