तीन मृत परिवारों को बंधाया ढांढस, हर संभव सहायता दिलाने का दिया भरोसाशिवपुरी-पोहरी विधानसभा से दो बार बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी रहे बसपा नेता कैलाश कुशवाह के द्वारा भटनावार के समीप स्थित ग्राम मकलेजरा पहुंचकर दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों के स्वास्थ्य का हाल जाना और उन्हें हर संभव सहयोग व उचित उपचार दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर बसपा नेता कैलाश कुशवाह के द्वारा पोहरी विधानसभा के ग्राम मकलेजरा में पहुंचकर यहां दूषित पानी से बीमारी लगभग 50-60-लोग के हालातों का जायजा लेने वह पहुंचे और इनमें से तीन महिलाओं कमलेश जाटव, सावो जाटव और मथरो जाटव ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है, जिस लेकर बसपा नेता कैलाश कुशवाह उनके सभी गांव वालों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार से इस मामले में चर्चा करते हुए पीडि़त परिवारों को यथा उचित मदद मुहैया कराऐंगें और जिस दूषित पानी से यह घटना हुई है उसकी जांच करवाएंगे व मृत परिवारों को सहायता राशि के लिए पत्र व्यवहार भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment