Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 29, 2022

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ लें हरेक नागरिक : एसबीआई शाखा प्रबंधक गौरव यादव



एक वर्ष के 330 रूपये की बीमा राशि से बीमित हितग्राही को प्रदाय की गई दुर्घटना बीमा के 2 लाख रूपये की राशि

शिवपुरी-जीवन में कब किसके साथ क्या अनहोनी हो जाए इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है लेकिन इस संसार को अकस्मान भी व्यक्ति दुनिया को छोड़कर जाए तो वह इतना तो कर ही सकता है कि इस संकट की घड़ी में उसके परिवार के लिए कुछ आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए,

 इसलिए आवश्यक है केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी जो कि मात्र 330 रूपये प्रति वर्ष के प्रीमियम पर 3 लाख रूपये की राशि बीमित हितग्राही के परिजनेंा को प्रदाय की जाती है,एसबीआई के द्वार एक  ऐसे ही हितग्राही को यह राशि प्रदान कर उसे संबल प्रदान करने का कार्य किया गया है इसलिए हरेक व्यक्ति अपने जीवन में यह छोटा सो बीमा अवश्य कराऐं। 

यह आह्वान और मार्मिक अपील की गुरूद्वारा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक गौरव यादव ने जिन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के एक हितग्राही को 2 लाख रूपये की बीमित राशि उसकी पत्नि को देते वक्त की। 

इस दौरान यहां प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के हितग्राही स्व.दिनेश कुशवाह जो कि पुलिस विभाग में हवलदार के पद पर कार्यरत थे और उनका निधन 12 जनवरी 2022 को शिवपुरी मुख्यालय पर ही हो गया था इसके बाद बीमा क्लेम की राशि को लेकर उनकी पत्नि श्रीमती सीमा कुशवाह ने भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर दस्तावेज जमा कराऐं और आज उन्हें इस बीमित राशि 2 लाख रूपये बैंक प्रबंधक गौरव यादव, क्षेत्रीय सचिव संजय वर्मा व बैंक स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान करते हुए उनके दु:ख को कुछ करने का प्रयास किया गया। बता दें कि स्व.दिनेश कुशवाह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है और आकस्मिक रूप से हृदयघात से उनका निधन हो गया था।

No comments:

Post a Comment