Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 9, 2022

बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद द्वारा चिंताहरण मंदिर में किया गया सुन्दरकाण्ड पाठ



शिवपुरी-
धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के उद्देश्य से सेवाभावी संगठन बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा प्रति मंगलवार को शहर के विभिन्न मंदिरों पर अलग-अलग रूप से लोगों को धर्म से जोडऩे हेतु प्रेरित करने को लेकर सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बजरंग दल जिला संयोजक उपेन्द्र यादव के निर्देशन में स्थानीय श्रीचिंताहरण मंदिर परिसर में भी श्रावण मास के समापन अवसर के दौरान सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बजरंग दल सहित विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और भगवान श्रीराम-हनुमान की स्तुति की। इस दौरान धर्म के संदेश को जन-जन तक पहुचाने को लेकर संगठन के पदाधिकारियेां के द्वारा मार्गदर्शन भी दिया गया और कार्यक्रम के समापन उपरांत उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment