Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 8, 2022

हर घर तिरंगा अभियान: जन अभियान परिषद ने निकाली जन जागरूकता रैली


शिवपुरी-
हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त 2022 अंतर्गत लोगों को तिरंगा फहराने हेतु जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी द्वारा किया गया। उक्त रैली शासकीय विज्ञान महाविद्यालय से प्रारंभ होकर अमर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल तक निकाली गई।

जन अभियान परिषद शिवपुरी के विकासखंड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रैली में जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम छात्र छात्राओं प्रस्फुटन समिति कोरोना वालंटियर एवं स्वैच्छिक संगठन द्वारा सहभागिता की गई। उक्त रैली में सभी नागरिकों को अपने घर पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया गया। जन अभियान परिषद इस अभियान को लेकर प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से ग्राम ग्राम में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण जनों को राष्ट्रभक्ति एवं तिरंगे के सम्मान में 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराने हेतु जानकारी से जागरूक किया जा रहा है। इस रैली में केशव शर्मा, धीरेंद्र राजपूत, वीरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र रावत, नंदकिशोर धाकड़, गोपाल राठौर, रेखा समाधिया, पदमा शिवहरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एवं सभी सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं प्रस्फुटन र्समितियों द्वारा सहभागिता की गई।

No comments:

Post a Comment