9 से 19 सितम्बर के भव्य स्वर्गारोहण कार्यक्रम में चाक चौबंद व्यवस्था बनाने का दिया आश्वासनशिवपुरी- नगर पालिका शिवपुरी की नव निर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास के द्वारा रविवार को स्थानीय कोर्ट रोड़ स्थित जैन श्वेताम्बर मंदिर पहुंचकर चार्तुमास कर रहे प्रसिद्ध प.पू.मुनिश्री कुलचन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के चरणों में नमन् कर आर्शीवाद प्राप्त किया गया और इस दौरान मुनिश्री के द्वारा आगामी 9 से 19 सितम्बर तक व्ही.टी.पी. मैदान में होने वाले पूज्य गुरूवर विजयधर्म सूरीश्वर जी म.सा. के समाधि मंदिर पर आयोजित होने वाले स्वर्गारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर नपा प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान मुनिश्री कुलचन्द्र सूरीश्वर जी म.सा. एवं मुनिश्री कुलदर्शन जी म.सा. के द्वारा युवा जागृति शिविर के दौरान आयोजित धर्मसभा में शामिल होकर आर्शीवचनों का धर्मलाभ भी प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में चार्तुमान आयोजन कमेटी के संयोजक तेजमल सांखला, सचिव विजय पारख सहित अन्य समाज बन्धुजन शामिल रहे जिनके द्वारा नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास का महाराजश्री से आर्शीवाद प्राप्त करने के उपरांत माल्यार्पण करते हुए बहुमान किया गया।
इस सम्मान के प्रति श्रीमती सरोज रामजी व्यास ने उपस्थित समस्त मुनिसंघ व साध्वियों को नमन् करते हुए इस स्वागत समारोह व आर्शीवाद के प्रति आभार जताते हुए अपनी कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन श्वेताम्बर मंदिर से जुड़े धर्मप्रेमीजन सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, चिकित्सक, मीडियाकर्मी व स्थानीय नागरिकगण शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन विजय पारख के द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन तेजमल सांखला के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment