Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 29, 2022

राष्ट्रीय खेल दिवस पर साईंस कॉलेज में आयोजित हुई रस्साकसी प्रतियोगिता



शिवपुरी-
शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बीए बीएससी बीकॉम एम ई एल एल बी की विभिन्न टीमों ने भाग लिया एवं महिला वर्ग में बीए बीएससी एवं बीकॉम टीम ने सहभागिता की। पुरुष वर्ग में पहला मैच बीएसई एवं बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच में हुआ जिसमें बी एस सी टीम विजई रही। दूसरा मैच बीकॉम एवं बीए प्रथम वर्ष के बीच में हुआ जिसमें बीकॉम विजई रही। तीसरा मैच एलएलबी एवं द्व.ड्ड. के बीच खेला गया जिसमें एलएलबी विजई रही। 

फाइनल मैच बीकॉम एवं बीएससी के बीच खेला गया जिसमें रस्साकशी प्रतियोगिता में बीकॉम टीम विजेता रही। वहीं महिला वर्ग में प्रथम मैच बीएससी एवं बीकॉम के बीच खेला गया जिसमें बीकॉम विजेता रही। फाइनल मैच बीकॉम एवं दिए के बीच खेला गया जिसमें रस्साकशी प्रतियोगिता में बीकॉम महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार के द्वारा विजेता टीमों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। 

विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर गजेंद्र सक्सेना, डॉ हरीश आम एवं डॉ शंकर सुमन सिंह भदोरिया सम्मिलित हुए। महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के संयोजक के रूप में प्रोफेसर वीरेंद्र कौशल, प्रोफेसर मीनू पांडे, डॉक्टर शुभांगी भारद्वाज, प्रोफेसर बंटी सिंह कुशवाह एवं प्रोफेसर धर्मेश बिजोलिया द्वारा विभिन्न टीमों को प्रोत्साहित किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूनम सिंह क्रीडा अधिकारी, संदीप शर्मा क्रीडा समिति सदस्य, रत्नेश तिवारी क्रीडा समिति सदस्य एवं अमन शर्मा द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment