Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 8, 2022

आनंद ग्राम रातौर में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं झण्डा वितरण कार्यक्रम


शिवपुरी-
जिला आनंद संस्थान आनंद विभाग कलेक्ट्रेट परिसर शिवपुरी की पहल पर आनंद ग्राम रातौर में सोमवार को सघन पौधारोपण एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं झंडा वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के उपमहानिरीक्षक श्री राजीव लोचन शुक्ला आनंदम  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने स्कूली बच्चों एवं ग्राम वासियों को झंडा वितरण किया। उपमहानिरीक्षक राजीव लोचन शुक्ला द्वारा नेकी की दीवार के लिए उपहार स्वरूप वस्त्र भेंट किए। उन्होंने स्कूल भवन के समीप आम का एक पौधा रोपण किया, जिसके जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सहर्ष ली गई। मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आनंद का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के आनंद ग्राम रातौर में अल्पविराम कार्यक्रम, स्कूली बच्चों को आनंद सभा, जरूरतमंद लोगों के लिए नेकी की दीवार एवं आनंद ग्राम रातौर में विभिन्न सेवाभावी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment