Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 5, 2022

वाट्सएप पर अनजान व्यक्ति लड़की बनकर बातें करते है, उनसे रहें सावधान: संगठन मंत्री घनश्याम चंद्रवंशी



ग्राहक जागरण को लेकर बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में अभा ग्राहक पंचायत ने चलाया जागरूकता अभियान

शिवपुरी-बाल भारती शिक्षा निकेतन शिवपुरी में ग्राहक जागरण के लिए छात्र-छात्राओं के बीच जाकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आदरणीय घनश्याम चंद्रवंशी ने जागरूकता के विषय रखे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से हमे सचेत रहने की आवश्यकता है, खरीददारी में फ्रॉड करने वाले गिरोह सक्रिय है, सायबर अपराध बढ़ रहे है इसको ध्यान में रखते हुवे हमे, उतना ही हमे जागरूक एवं सचेत होने की आवश्यकता है, कई फेक काल एवं लिंक आती है व्यक्ति उनसे बचे ओटीपी किसी से शेयर ना करें, अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर ना करें, 

आज कल वाट्सएप पर ब्लैकमेलिंग करने के लिए कोई लड़का लड़की बन कर आपसे बात करेगा और आपको सम्मोहित करने का प्रयास करेगा, अगर आपके द्वारा उसके जाल में फंस गए तो वो आपका वीडियो बना कर आपको ब्लेकमेल करेगा, धमकी देगा कि आपकी न्यूड वीडियो फोटो वायरल कर दूंगा फिर आप सम्मान बचाने के लिए उसे पैसा देंगे, इससे आप अपनी सतर्कता से ही बच सकते है, कोई अर्थिक फ्राड आपके साथ होता है, 

आपके खाते से कोई ठग पैसा ऐंठ लेता है तो तत्काल 1930 पर काल करके सूचना दे एवं साइबर थाने में शिकायत करें। इस दौरान लोकेंद्र मिश्रा प्रांत सचिव ने कहा कि ग्राहक होकर जब भी खरीददारी करें तो उसका बिल आवश्यक रूप से लें, जिससे हम शिकायत कर सकें। इस अवसर पर जितेंद्र रघुवंशी जिला संयोजक, स्कूल संचालक सुनील कुशवाह, जयदीप कुशवाह, रोहित मिश्रा, अमित मिश्रा, मोहित उपस्तिथि रहे।

No comments:

Post a Comment