Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 20, 2022

उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेलर डॉ.व्ही.एस. मौर्य हुए सम्मानित


शिवपुरी
-जेल विभाग में रहते हुए श्योपुर उप जेल के उप अधीक्षक जेलर डॉ.व्ही.एस.मौर्य को अपनी शासकीय सेवाओ के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला मुख्यालय श्योपुर के मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम समापन पर कलेक्टर शिवम वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्योपुर आलोक कुमार, जिला पंचायत सीईओ राजेश श्ुाक्ला के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेकों विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जेलर डॉ.श्री मौर्य को सम्मानित होने पर बधाई शुभकामनाऐं प्रेषित की। 

बताना होगा कि जेलर डॉ.व्ही.एस.मौर्य अपनी शासकीय सेवा में वर्तमान श्योपुर जेल में पदस्थ है और कैदियों के जीवन में बदलाव लाने व कैदियों को साक्षर बनाने सहित अनेकों प्रकार के कार्यक्रम जेल प्रांगण में आयोजित किए जाते है जिसके चलते अनेकों कैदियों के जीवन में सुधार आया है और अब वह अपराध की दुनिया से कोसों दूर भी हुए है। इसके साथ ही शिवपुरी जिले में भी जेलर मौर्य के द्वारा शहीदों की शहादत की स्मृति में पैदल मशाल यात्रा, संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट व बीपीएम जयहिंद मिशन संस्था के माध्यम से अनेकों सेवा कार्य किए जाते है जिसके चलते जेलर मौर्य को यह सम्मान प्रतिवर्ष अनेकों अवसरों पर प्रदान किए गए है और लगातार प्रदान भी किए जा रहे है। जेलर मौर्य 4 बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित हो चुके है।  

No comments:

Post a Comment